इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म
Viral Video: वीडियो में जो शख्स 'आज की रात' गाने पर डांस कर रहा है उसे देख कर ऊपर वाला भी सोच रहा होगा...." अच्छा खासा बनाया था मैंने इसे, बन गया ये जनाना गजब हो गया"
Trending Video: शादी में जिस तरह से लोगों के अलग-अलग रोल होते हैं, वैसे ही बेवड़ों का भी अलग ही रोल होता है. जब तक शादी ब्याह में बेवड़े न नाचें, तब तक शादी की रौनक को कितना भी फला लिया जाए, वो फीकी ही दिखाई पड़ती है. लेकिन कई बार ये बेवड़े ऐसा डांस करते हैं कि वो सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें एक बेवड़ा शराब पीकर डीजे पर तमन्ना भाटिया के डांस स्टेप्स फॉलो करते दिखाई दे रहा है, लेकिन अगर तमन्ना भाटिया खुद इस डांस को देख लें तो शायद चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ें.
शख्स ने किया दम घोंटू डांस
वीडियो में जो शख्स 'आज की रात' गाने पर डांस कर रहा है उसे देख कर ऊपर वाला भी सोच रहा होगा...." अच्छा खासा बनाया था मैंने इसे, बन गया ये जनाना गजब हो गया" जी हां, वीडियो में जिस तरह से ये शख्स अपनी कमर हिलाते हुए दिखाई दे रहा है, उसे देख कर बस यही लग रहा है कि शख्स ने डांस का पुरजोर गला घोंट दिया है. जो काम सिंगिंग के साथ ढिंचक पूजा और चाहत फतेह अली खान कर रहे हैं, बस वही हश्र डांस के साथ डीजे पर नाच रहे इस शख्स ने कर डाला है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स भर भरकर शख्स को कमेंट बॉक्स में ताने और लानतें देते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
ऐसा डांस जिसने कर दिया सभी का दिमाग खराब
रात की महफिलें तब और रंगीन हो जाती हैं जब हुस्न और मस्ती का तड़का लग जाए. ऐसा ही कुछ देखने को मिला इस वीडियो में. वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक शख्स अपने अनोखे और मजेदार डांस मूव्स से सबका दिमाग खराब करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपने दमदार लेकिन हास्यास्पद डांस स्टेप्स से महफिल में मौजूद हर शख्स को हंसी का तोहफा दे रहा है. उसकी हरकतें इतनी मजेदार हैं कि लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए हैं. इस डांस का बैकग्राउंड म्यूजिक और माहौल इसे और भी मनोरंजक बना रहा है.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क कपड़ा फाड़ लड़ाई, पापा की परियों ने जमकर मचाया दंगल, देखें वीडियो
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो को इंटरनेट पर शेयर किए जाने के बाद से लेकर अब तक 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....भाई ने तो तमन्ना भाभी को भी शर्मिंदा कर दिया. एक और यूजर ने लिखा....भाई तो गरीबों की तमन्ना भाटिया निकला. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....जिसने भी भाई को डांस के लिए उकसाया उसे पाप लगेगा.
यह भी पढ़ें: शख्स ने स्विगी से ऑर्डर की गर्लफ्रेंड, कंपनी का जवाब हो रहा वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी