Bike Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट करने वालों की जैसे भीड़ सी लगी हुई है. रोजाना कोई न कोई शख्स इंटरनेट पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता नजर आ जाता है. बिज़ी सड़क पर स्टंट के वैसे तो आपने तमाम वीडियोज़ देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो में स्टंटबाज शख्स को पुलिस का भी डर नहीं है. सड़क पर गाड़ियां तेज रफ्तार में भाग रही हैं और शख्स बेखौफ होकर बाइक पर स्टंट करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा भड़क गया है और वह सड़क सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स चलती-फिरती रोड़ पर खतरनाक बाइक स्टंट कर रहा है. उसने बाइक को आगे से हवा में उछाला हुआ है. उसे इस बात का बिल्कुल खौफ नहीं है कि अगर तेज रफ्तार बाइक का बैलेंस बिगड़ा या किसी और वाहन से टक्कर हुई तो उसका क्या हश्र होगा. शख्स बिंदास अंदाज में आसपास से गुजर रहीं गाड़ियों की परवाह किए बगैर बाइक स्टंट को अंजाम दे रहा है. इस घटना का वीडियो शख्स के पीछे आ रहे कुछ लोगों ने शूट किया है. 


यूजर्स ने की सख्त कार्रवाई की अपील


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार व्यक्ति उसे ऐसा न करने का इशारा देता है. हालांकि स्टंटबाज शख्स उसकी बात को नजरअंदाज कर देता है. शख्स ने न सिर्फ बाइक सवार व्यक्ति की सलाह को इग्नोर किया, बल्कि आगे जा रही पुलिस की गाड़ी को भी नहीं देखा. शख्स पुलिस की गाड़ी के किनारे से आराम से बाइक स्टंट करते हुए निकल गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स दिल्ली पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की अपील कर रहे हैं. 



पहले भी सामने आए हैं कई मामले


कई यूजर्स ने दिल्ली पुलिस को इस वीडियो में टैग भी किया है. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है. सड़क पर स्टंट की यह कोई पहली वीडियो नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. कई लोगों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई है. लेकिन फिर भी इन घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है.  


ये भी पढ़ें: कश्मीर में पशु क्रूरता! तेंदुए की पीट-पीटकर कर हत्या करने के बाद लोगों ने मनाया 'जश्न', Video देख गुस्साए यूजर्स