Pakistan Viral Video: सोशल मीडिया पर हार्ट अटैक से जुड़े तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. कहीं डांस के समय हार्ट अटैक आ रहा है तो कहीं जिम में हार्ट अटैक की वजह की वजह से मौत हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सियालकोट की एक शादी का बताया जा रहा है. जिओ न्यूज के मुताबिक, वीडियो सियालकोट के दस्का तहसील का है. वीडियो में दूल्हा दुल्हन एक साथ बैठे हुए हैं. परिवार के सभी लोग बेहद खुश लग रहे हैं, तभी उनकी सारी खुशी गम में बदल जाती है. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हन एक साथ बैठे हैं. उनके आसपास परिवार के लोग भी बैठे हैं. तभी अचानक दूल्हे को हार्ट अटैक आता है और वह टेबल पर गिर जाता है. इसके बाद सभी उसे उठाने की कोशिश करते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MeAamAdmi नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं और यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. आप भी देखें ये हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो. 






वायरल वीडियो पर लोगों ने कही ये बात


वायरल वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये देखकर बहुत दुख हुआ.' एक और यूजर ने लिखा, 'यकीन करना मुश्किल हो रहा है' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद दुखद घटना.'


ये भी पढ़ें-


Viral Video: नवेली दुल्हन का गजब कारनामा! बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, यूजर्स बोले- 'भाभी मिल गई...'