Trending News: आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर सड़क हादसों (Road Accident) से जुड़े कई वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसमें खराब सड़कों या फिर खतरनाक तरह से वाहन चलाने के कारण बड़े हादसे होते देखा जा सकते हैं. हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आई है. जिसमें एक सड़क हादसे को देखा जा रहा है. जिसमें लोगों को सड़क हादसे से बचाने की कोशिश कर रहा शख्स ही हादसे का शिकार हो जाता है. फिलहाल इलाज के दौरान उस शख्स की मौत हो गई है.


पूरा मामला हैदराबाद का है, जहां मलकपेट के सोहेल होटल में काम करने वाला एक शख्स मोहम्मद जाहिद सड़क पर बने एक बड़े से गड्ढे से लोगों को बचाने के लिए बोर्ड लगाकर बचाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल जाहिद को उस्मानिया जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार को इलाज के दौरान जाहिद की मौत हो गई.






फिलहाल इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एमबीटी नेता अमजदुल्लाह खान ने मोहम्मद जाहिद की मौत के लिए स्थानीय नगरपालिका अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि इस बड़े से गड्ढे को भरने के लिए जीएचएमसी के जोनल कमिश्नर को कई बार शिकायत की गई. लेकिन जीएचएमसी के अधिकारियों ने एक बार भी इस ओर ध्यान नहीं दिया.


अमजदुल्लाह खान का कहना है कि जीएचएमसी के अधिकारी इतना लापरवाह हो गए हैं कि सड़क हादसा होने के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक इसे भरा नहीं गया है. फिलहाल इस मामले में अमजदुल्लाह खान ने नगरपालिका प्रशासन मंत्री केटीआर से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा है कि जीएचएमसी के उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. जिनकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और एक शख्स की मौत हुई.


अमजदुल्लाह खान (Amjadullah Khan) ने हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) को जीएचएमसी अधिकारियों (GHMC official) के खिलाफ आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही हादसे में मारे गए मोहम्मद जाहिद (Mohammad Zahid) के परिवार को सरकारी नौकरी, दस लाख रुपये और दो बेडरूम का फ्लैट मुआवजे के तौर पर दिए जाने की अपील की है.


इसे भी पढ़ेंः
Transfer Posting Row: तबादलों के बहाने मनमानी करने वाले अफसरों पर एक्शन की तैयारी में सीएम योगी!


Nusrat Mirza Row: क्या हामिद अंसारी ने नुसरत मिर्जा को आमंत्रित किया था? BJP के आरोपों पर पूर्व उप राष्ट्रपति की दो टूक