जेब्रा बनने का नाटक कर रहा था आदमी, शेरनियों ने घेरकर ऐसे चखाया मजा, Video देखिए
Viral Funny Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स जेब्रा का भेष धारण करके जंगल में घूमने लगता है तभी शेरनियों का एक समूह उसे घेर लेता है. आगे क्या होता है वीडियो में देखिए.
![जेब्रा बनने का नाटक कर रहा था आदमी, शेरनियों ने घेरकर ऐसे चखाया मजा, Video देखिए Man disguise as Zebra in Jungle lioness attack on him and thought him a lesson viral video on social media जेब्रा बनने का नाटक कर रहा था आदमी, शेरनियों ने घेरकर ऐसे चखाया मजा, Video देखिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/2dc2c7bff9b0b57b818558656a7b873b1664439185339452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Zebra Sherni Video: सोशल मीडिया आजकल लोगों के बीच इतना पॉपुलर हो गया है कि कंटेंट क्रिएटर अपने वीडियो को वायरल बनाने के चक्कर में क्या कुछ नहीं करते हैं. इसका ताजा उदाहरण ये वीडियो है जिसमें एक आदमी जेब्रा का रूप धारण करके जंगल पहुंच जाता है.
ट्विटर पर एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को जेब्रा जैसे कपड़े पहनकर और बिलकुल उसके जैसा मुंह में मुखौटा लगाकर जंगल में जानवरों के बीच टहलते दिखाया गया है. आगे वीडियो में दिखाते हैं कि इस आदमी को सचमुच का जेब्रा समझकर, शेरनियां घेर लेती है और अपना शिकार बनाने की कोशिश करने लगती है. इस चक्कर में एक शेरनी उसका मुंह नोचती है तभी इस शख्स का मुखौटा उसके जबड़े में आ जाता है. हालांकि, शेरनी भी थोड़ी कन्फ्यूज होती है, लेकिन वो उसका मुखौटा, जेब्रा का मुंह समझकर लेकर भागती दिखाई देती है.
वीडियो देखिए:
Idiots think they are a Zebra pic.twitter.com/IcCHJHYcYg
— OddIy Terrifying (@closecalls7) September 26, 2022
वायरल हुआ वीडियो
देखा आपने ये वीडियो खौफनाक होने के बावजूद कितना मजेदार है. वीडियो देखकर पहिए तो आपको समझ में नहीं आएगा कि ये क्या हो रहा है, लेकिन कुछ ही देर में आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. इस वीडियो को ट्विटर पर "oddly teriifying" नामक आईडी से शेयर किया है जिसके बाद से अब तक 127k यानी एक लाख 27 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को 7500 से अधिक यूजर्स ने लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें:
बड़ी बॉल से खेलते छोटे-छोटे हाथियो को देखा क्या? दिल को सुकून दे रहा है ये Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)