शादी में शख्स ने किया ऐसा हाहाकारी डांस, Video देख लोटपोट हो गए लोग
Viral Video: किसी शादी में डांस करते एक शख्स के वीडियो ने इंटरनेट की जनता को चौंका कर रख दिया है. गोविंदा के गाने पर आंखों और मुंह से डांस करने का इस शख्स का अंदाज आपको लोटपोट कर देगा.
Trending Funny Dance Video: शादियों का सीजन जोर शोर से चला रहा है ऐसे में सोशल मीडिया पर इससे संबंधित हजारों वीडियो हर दिन अपलोड किए जा रहे हैं. इनमें कुछ वीडियो शादी की रस्मों तो कुछ दूल्हे के दोस्तों की मस्ती के होते हैं. इन वीडियो में सबसे ज्यादा डांस वीडियो ही शेयर किया जाते हैं.
अब इंडियन शादी हो और मेहमान डांस न करे, ऐसा कैसे हो सकता है. कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिनके कानों पर गाने की आवाज पड़ते ही वो झूमने लगते हैं, इस बात का डांस आने या ना आने से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं होता है. अब वायरल हो इस वीडियो में दिख रहे इन जनाब को ही ले लीजिए, इनके डांसिंग स्टाइल को देखकर कोई भी दंग रह जायेगा. ये साहब गोविंदा के गाने "अंखियों से गोली मारे" पर ऐसा हाहाकारी डांस कर रहे हैं कि आप भी इन्हें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
लोगों को पसंद आया डांस वीडियो
वीडियो में आपने देखा कि शादी में अन्य लोग के साथ ही साथ ये जनाब भी अजब का डांसिंग स्टाइल दिखा रहे हैं. हालांकि, वीडियो में अन्य लोग भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन ये जनाब अपनी ही धुन में मगन, अपनी एक अलग स्टाइल में डांस कर रहे हैं. अंखियों से गोली मारे गाने पर ये शख्स जिस तरह के एक्सप्रेशन्स देकर डांस करता है, उसे देखकर कोई हंस पड़ेगा. इंस्टाग्राम पर इस मजेदार वीडियो को pawan9729kumar नाम के यूजर ने शेयर किया है. ये वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें:
पुराना हुआ नागिन डांस, मार्केट में आ गया खटिया डांस, Video देख आप भी हंसने लगेंगे