Trending Nagin Dance Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Funny Viral Video) हो रहा है. जिसमें बारात के समय एक शख्स को नागिन डांस करते हुए देखा जा सकता है. खास बात ये है कि वो नाग के किरदार में कुछ ज्यादा ही घुस जाता है और वापस इंसान बनना ही नहीं चाहता है. वीडियो देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा.
शादी बारात अक्सर बिना नागिन डांस के अधूरे से लगते हैं. इस कला में सबसे ज्यादा निपुण दूल्हे के दोस्त होते हैं और उनके बाद जीजा आदि को भी नागिन डांस करते हुए शादियों में अक्सर स्पॉट किया जाता है. ऐसा ही एक बारात का वीडियो ऑनलाइन बहुत धमाल मचा रहा है. जिसमें एक अधेड़ उम्र के शख्स को नागिन डांस करते हुए देखा गया. मजे की बात ये है कि डांस खत्म होने के बाद भी ये शख्स नाग के कैरेक्टर से बाहर ही नहीं आना चाहता है.
वीडियो देखिए:
मजेदार वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में आपने देखा कि ये शख्स बारात में दूसरे लोगों को सांप की तरह डंसने लगा. वीडियो को 'official_viralclips' पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखकर ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि उसे दौरा पड़ रहा है, लेकिन उसके दोस्त को लगता है कि वह नशे में है. फिलहाल जो भी हो, ये वीडियो लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है.
ये भी पढ़ें: