Trending Video: नया साल हो और पाकिस्तान से कोई कारनामा निकल कर सामने ना आए, ये तो हो ही नहीं सकता. जब तक पड़ोसी देश से कोई मजेदार और अजीब हरकत सोशल मीडिया पर वायरल ना हो तब तक नए साल का जश्न अधूरा है. इन्हीं सब के बीच पाकिस्तान से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हंसी आने की पक्की गारंटी है. हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान ने अपनी हरकतों की वजह से लोगों के बीच किरकिरी करा ली.
दरअसल, पाक में चल रहे एक सरकारी आयोजन में मौका था पैराट्रूपिंग का, जहां चीफ गेस्ट से लेकर पुलिस के आला अधिकारी और राजनेता आए हुए थे, लेकिन तभी वहां कुछ ऐसा हुआ कि जिसे देखकर आप हंसते हंसते जमीन पर गिर पड़ेंगे.
चीफ गेस्ट की गोद में लैंड हुआ पैराट्रूपर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तान का एक सरकारी आयोजन दिखाया गया है, जिसमें कई सारे पुलिस के आला अधिकारी और राजनेता पहुंचे हैं, माहौल देशभक्ति के गीतों से सराबोर है और हर ओर जिन्ना के पोस्टर लगे हुए हैं, उधर आसमान की तरफ आप नजर घुमाएंगे, तो आसमान में पैराट्रूपिंग करते हुए कलाबाज दिखाई देंगे. लेकिन ये क्या, पैराट्रूपिंग कर रहा एक शख्स अचानक आकर चीफ गेस्ट की गोद में लैंड कर जाता है, मानों मेडल लेने सीधा गोद में आ गिरा हो. मानों कह रहा हो कि मुझसे अब और इंतजार नहीं हो रहा, आप मेडल जल्दी पकड़ा दीजिए.
संतुलन नहीं बना तो दर्शक दीर्घा में आ गिरा
दरअसल, होता ये है कि पैराट्रूपिंग करते हुए शख्स अपना संतुलन खो देता है, जिसके बाद वो दिशा भटकते हुए, दर्शक दीर्घा में बैठे चीफ गेस्ट की गोद में जाकर लैंडकर जाता है. इसके बाद आसपास मौजूद पुलिसकर्मी उसे संभालते हैं, इस घटना से आयोजन के मुख्य अतिथि भी बेहद घबरा जाते हैं, जिन्हें बाद में शांत कराया जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क कपड़ा फाड़ लड़ाई, पापा की परियों ने जमकर मचाया दंगल, देखें वीडियो
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को Kreately.in नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 34 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई को जल्दी मेडल दो, वरना ये तुम्हें भी साथ ले जाएगा. एक और यूजर ने लिखा....यह तो मेडल लेने के लिए डायरेक्ट चला गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा......चीफ गेस्ट भी सोच रहा होगा, किन लोगों के बीच आ गया.
यह भी पढ़ें: शख्स ने स्विगी से ऑर्डर की गर्लफ्रेंड, कंपनी का जवाब हो रहा वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी