बंदे ने चलती बाइक पर दिखाए खतरनाक स्टंट, लोग बोले- इसके सामने धूम के स्टंट भी फेल हैं...
Viral Stunt Video: वायरल वीडियो में चलती बाइक पर एक शख्स बेहद खतरनाक स्टंट दिखा रहा है और उस पर बंदर की तरह उछल भी रहा है. ये वीडियो देख किसी के भी होश उड़ जायेंगे
![बंदे ने चलती बाइक पर दिखाए खतरनाक स्टंट, लोग बोले- इसके सामने धूम के स्टंट भी फेल हैं... Man doing shocking stunt on running bike on road viral video बंदे ने चलती बाइक पर दिखाए खतरनाक स्टंट, लोग बोले- इसके सामने धूम के स्टंट भी फेल हैं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/bc9588551a8ed5867cdbda2fa3faddc61679479405530452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Stunt Video: इंटरनेट पर हैरतअंगेज स्टंट दिखाते लोगों के वीडियो जमकर वायरल होते हैं. चलती कार, बाइक, ट्रैक्टर, साइकिल, रिक्शा और यहां तक कि लोगों को कई फीट की ऊंचाई से नीचे कूदकर अपना स्टंट वीडियो बनाते हुए भी देखा गया है. हालांकि, ऐसे खतरनाक स्टंट करना किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं और सड़क पर ऐसे खतरनाक स्टंट करने में हुई जरा सी चूक से दूसरे लोग भी दुर्घटना का शिकार बन सकते हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाले स्टंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदे को बाइक पर बंदर की तरह उछल-उछल कर स्टंट करते हुए देखा गया है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस स्टंट वीडियो (VIral Stunt Video) में एक शख्स चलती बाइक पर एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करता हुआ नजर आता है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं और हो सकता है इस वीडियो को देखकर आपकी भी पैरों तले जमीन खिसक जाए. वीडियो में ये बंदा लगातार अपनी चलती बाइक के साथ कलाबाजी करता हुआ दिखाई देता है, जो जाहिर तौर पर दुर्घटना को न्यौता देने जैसा है. एबीपी न्यूज ऐसे किसी भी वीडियो का समर्थन नहीं करता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
चलती बाइक पर दिखाया खतरनाक स्टंट
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सचिन कुशवाहा नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में आपने इस शख्स को ऐसे-ऐसे स्टंट करते हुए देखा जो शायद ही आपने पहले कभी देखे होंगे. वीडियो में ये शख्स चलती बाइक से उतरकर उसके पीछे भागता है और फिर बाइक पर आधा सवार होकर हेलीकॉप्टर पोज बनाता है. थोड़ी देर बाद फिर से बाइक पर सवार हो जाता है और बाइक को आधी हवा में उछाल देता है. इस तरह से कई खतरनाक स्टंट उसे लगातार करते हुए वीडियो में देखा जा सकता है. जरा सी चूक से उसकी गंभीर चोटे भी आ सकती थी. ये वीडियो कब और कहां कैप्चर किया गया है, इसकी कोई भी जानकारी पोस्ट में नहीं दी गई है. फिलहाल पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए, ट्रैफिक नियमों को दरकिनार करके, ऐसे जोखिम भरे स्टंट करने में कोई भी समझदारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: पीठ पर मगरमच्छ को लादे घूम रहा है छोटा लड़का
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)