जिम में एक्सरसाइज करते-करते 'स्टंट' का चढ़ा बुखार, भुगतना पड़ गया खौफनाक अंजाम, दिल दहला देगा ये Video
Gym Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दौड़ते हुए उछलकर एक इक्विपमेंट पर लटकने की कोशिश करता है. हालांकि उसने यह काम इतनी जल्दबाजी में किया कि उसका बैलेंस बिगड़ गया.
![जिम में एक्सरसाइज करते-करते 'स्टंट' का चढ़ा बुखार, भुगतना पड़ गया खौफनाक अंजाम, दिल दहला देगा ये Video Man Doing Stunt In Gym Suffers Dreadful Consequences Watch Viral Video जिम में एक्सरसाइज करते-करते 'स्टंट' का चढ़ा बुखार, भुगतना पड़ गया खौफनाक अंजाम, दिल दहला देगा ये Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/25/b5217cb98ddee82fc92113a1ef5754661687686984893635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gym Stunt Video Viral: जिम में कई बार लोगों की लापरवाही की वजह से ऐसे-ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं, जो रोंगटे खड़े कर देते हैं. जिम में पहले से ही इतने हैवी-हैवी इक्विपमेंट रखे होते हैं. ऐसे में हर व्यक्ति को चाहिए कि वो संभाल कर एक्सरसाइज करें. लेकिन कुछ लोग वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जिंदगी को भयंकर खतरे में डाल देते हैं. आपने जिम से रिलेटेड कई खौफनाक वीडियो देखी होंगी, जिनमें लोग अपना हुनर और ताकत दिखाते नजर आते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को जिम में करतब दिखाना भारी पड़ गया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दौड़ते हुए उछलकर एक इक्विपमेंट पर लटकने की कोशिश करता है. हालांकि उसने यह काम इतनी जल्दबाजी में किया कि उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसका हाथ हैंडल से छूट गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स 360 डिग्री घूमते हुए सिर के बल धड़ाम से जमीन पर गिरा. गनीमत यह रही कि आसपास कोई हैवी इक्विपमेंट नहीं रखा था. वरना शख्स का और भी बुरा हाल हो सकता है. वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शख्स को शरीर के कुछ हिस्सों में गंभीर चोटें आईं होंगी.
यह कोई पहली घटना नहीं
यह इस तरह का कोई पहला हादसा नहीं है. जिम में आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिल जाती हैं. लोग सिर्फ कुछ लाइक्स और व्यूज़ हासिल करने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी भी कई वीडियोज़ हैं, जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. कई बार तो जिम के हैवी इक्विपमेंट के कारण लोगों को गंभीर चोंटें भी आ जाती हैं. लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसा करने से बाज नहीं आते.
ये भी पढ़ें: भाई ने उठाया हाथ, तो बहन ने तड़-तड़ जड़ दिए तीन झापड़, रोकर वापस लौटा, ये Video देखकर याद आ जाएगा 'बचपन'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)