Shocking Video: बिजली के तारों पर खुद को बैलेंस करते दिखा शख्स, खतरनाक स्टंट ने मचाया हड़कंप
Viral UP Stunt Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में यूपी के आदमी को बिजली के हाई वोल्टेज तारों पर खुद को बैलेंस करके स्टंट दिखाते देखा गया है. इस खतरनाक स्टंट ने सोशल मीडिया यूजर्स को झकझोर दिया है.
![Shocking Video: बिजली के तारों पर खुद को बैलेंस करते दिखा शख्स, खतरनाक स्टंट ने मचाया हड़कंप man doing stunt on high voltage electric wires on road in Pilibhit Uttar Pradesh shocking viral video on social media Shocking Video: बिजली के तारों पर खुद को बैलेंस करते दिखा शख्स, खतरनाक स्टंट ने मचाया हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/d4cb30865138f9f5b6c2877352eaedb21664359420330452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Stunt Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक स्टंट वीडियो ने ऑनलाइन कोहराम मचा दिया है. मामला पीलीभीत जिले का है जहां का एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को बिजली के तार पर करतब दिखाते देखा गया है. ये शख्स 11 केवी हाई-टेंशन बिजली लाइनों पर स्टंट करता वीडियो में नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को खतरनाक स्टंट करते देखा गया है जिसने ऑनलाइन तहलका मचा दिया है. ये शख्स किसी रस्सी या साधारण तारों पर नहीं बल्कि 11 केवी हाईटेंशन पावर लाइन के तारों पर स्टंट करता वीडियो में दिख रहा है. जो भी ये वीडियो देख रहा है उसकी आंखें फटी की फटी रह जा रही हैं. शर्त लगा लीजिए आपने आजतक इस तरह का स्टंट वीडियो नहीं देखा होगा.
वीडियो देखिए:
Pilibhit black Amriya me man 11000 volt light ke tar pe for losing his job pic.twitter.com/Rwtq6N1mmI
— Irshad Khan (@IrshadK54670394) September 26, 2022
क्या है इस स्टंट वीडियो में
ये खौफनाक वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है और वीडियो में दिख रहे इस शख्स की पहचान नौशाद के तौर पर हुई है. वीडियो में आपने देखा कि ये शख्स हाई-वोल्टेज तारों पर खुद को बैलेंस करता दिखाई से रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह तारों पर लटकता हुआ और तारों पर तरह तरह के मूविंग स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में उसके आस-पास जामा हुई लोगों की भीड़ को भी देखा जा सकता है.
क्या है पूरी घटना
लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं जमा लोगों ने बिजली विभाग को सूचित किया कि बिजली लाइन चालू ना किया जाए क्योंकि उस पर एक आदमी लटका हुआ है. बिजली विभाग को सूचना मिलते ही वो सब मौके पर पहुंचे. काफी देर मशक्कत करने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों और वहां मौजूद लोगों ने इस सनकी इंसान को नीचे उतारा. नौशाद नाम का ये शख्स बाजार इलाके में गाड़ी लगाकर चूड़ियां बेचता है.
ये भी पढ़ें:
हिरण ने दिखाया जबरदस्त स्टंट, तेज रफ्तार कार के ऊपर से कूदता हुआ निकल गया, Video देखिए
Viral Video: बैग टांगकर स्कूल पहुंची छात्रा, क्लास में बैग खोला तो उसमें निकली नागिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)