Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर अपने टैलेंट को दूर-दूर तक पहुंचाने और वीडियो को वायरल करवाने के लिए लोग हर संभव कोशिश करते हैं. कई बार अपनी इस कोशिश के चलते वो अपनी जान को खतरे में भी डाल देते हैं. आपने इंटरनेट पर स्टंट की ऐसी तमाम वीडियोज़ देखी होंगी, जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो गए होंगे. कई लोगों ने तो स्टंट के चलते अपनी जान तक गंवा दी है. लेकिन फिर भी स्टंट की वीडियो बनाने का सिलसिला जारी है. अब एक बार फिर स्टंट का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी सांसें भी दो पल के लिए थम जाएंगी.


इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक बहुमंजिला इमारत की रेलिंग पर बेखौफ होकर खड़ा है. रेलिंग के इस पार छत है तो रेलिंग के उस पार 'मौत' है. शख्स ने अपने सिर पर एक कैमरा लगाया हुआ है ताकि वो अपने स्टंट को कैप्चर कर सके. अब जरा वीडियो को ध्यान से देखिए. शख्स ने रेलिंग पर ही स्टंट को अंजाम देना शुरू कर दिया. वह देखते ही देखते रेलिंग पर कूद-फांदकर दौड़ने लगता है. कुछ सेकंड तक तो सबकुछ ठीक रहता है, लेकिन एक जगह पर एकाएक उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो नीचे गिर जाता है.


बहुमंजिला इमारत से नीचे गिरा


अब आपके मन में यह सवाल चल रहे होंगे कि क्या वो सच में बहुमंजिला इमारत से नीचे गिर गया या उसकी जान बच गई. दरअसल शख्स जब गिरा तो उसने तुरंत इलेक्ट्रिक वायर को पकड़ लिया और उसके सहारे वह वापस रेलिंग पर चला आया, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. अगर इलेक्ट्रिक वायर ना रहा होता, तो शायद ऊंचाई से गिरने की वजह से उसकी जान चली जाती. इस खौफनाक स्टंट को अंजाम देने के बाद शख्स अपने साथी के हंसता नजर आया. 



यूजर्स के उड़े होश


इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स भी दंग रह गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'वह गिरा नहीं. उसने केबल पकड़ लिया और उसके दोस्त ने भी उसे ऊपर खींच लिया.' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'अब वह कभी दोबारा ऐसा नहीं करेगा.'


ये भी पढ़ें: मेट्रो में युवकों के बीच हुई भंयकर लड़ाई, खूब चले लांत-घूसे और मुक्के, सीट पर बैठे यात्री जान बचाकर भागे, देखें VIDEO