Stunt With iphone: आपको आईफोन (iphone) कंपनी के मोबाइल के फैन दुनिया के किसी भी कोने में मिल जाएंगे. काफी लोग इसको महंगी कीमत के कारण खरीद नहीं पाते और जो लोग खरीदते हैं वो इसे काफी संभाल कर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स आईफोन के साथ हैरतअंगेज करतब करता दिखाई दे रहा है.
हम आपको पहले से ही सूचित करना चाहते हैं कि आईफोन के फैन इस वीडियो को दिल थाम कर देखें. इस वीडियो में एख शख्स टेनिस बॉल (Tennis Ball) और आईफोन के साथ गजब का करतब करता दिखाई देता है. एक पल के लिए तो दिल की धड़कनें भी बढ़ जाती हैं.
सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक शख्स को टेनिस बॉल और आईफोन को एक ही हाथ से कैच करते देख सकते हैं. ये शख्स एक ही हाथ का इस्तेमाल कर दोनों चीज़ों को हवा में उछला रहा है और कैच कर रहा है.
बॉल पर किया iPhone को बैलेंस
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि ये शख्स किसी पुल के ऊपर खड़ा है और नीचे पानी दिख रहा है. ऊंचाई पर भी ये शख्स आईफोन को उछालता है और टेनिस बॉल के ऊपर सीधा बैलेंस करता है. ऐसा भी लगता है कि फोन नीचे गिर जाएगा, लेकिन शख्स फोन को बैलेंस करके रखता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sportscenter नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 29 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को कई मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 4.8 मिलियन लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो पर नेटिजन्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. अगर आपने ये वीडियो अब तक नहीं देखा, तो एक बार जरूर देखें.
ये भी पढ़ें- Shocking: कुछ इंचों से गुजर गई मौत! तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आते-आते बचा शख्स
ये भी पढ़ें- UP Police: ब्लड सैंपल देते समय दरोगा जी चिल्ला-चिल्ला रोने लगे, यूजर्स बोले- इतना तो बच्चे भी नहीं डरते