मिल गया उर्फी जावेद का मेल वर्जन... पत्तल, टोकरी, पतंग, कार्टून से बने कपड़े पहनता है! वायरल हैं कई वीडियो
Viral Video: एक शख्स का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अजीबोगरीब अंदाज में उर्फी जावेद की तरह ड्रेस पहने देखा जा रहा है. जिसे ड्रेसिंग सेंस को देख हर किसी का दिमाग चकरा गया है.
![मिल गया उर्फी जावेद का मेल वर्जन... पत्तल, टोकरी, पतंग, कार्टून से बने कपड़े पहनता है! वायरल हैं कई वीडियो man dressed like Urfi Javed In a strange way viral video मिल गया उर्फी जावेद का मेल वर्जन... पत्तल, टोकरी, पतंग, कार्टून से बने कपड़े पहनता है! वायरल हैं कई वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/16ca1241250450262e93ccfad04fe76e1678929351859212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed Fashion Sense Viral Video: ऊर्फी जावेद को उनके अतरंगी फैशनसेंस के लिए जाना जाता है. जहां एक ओर कुछ लोगों को उनके फैशनसेंस पर सवाल खड़े करते देखा जाता है. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उनके फैशन और उनकी बनाई अजीबोगरीब ड्रेस काफी पसंद आती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकी कई बार उर्फी जावेद को ऐसा ड्रेस में देखा जा चुका है जिसे देख किसी का भी दिमाग चकरा सकता है.
फिलहाल अब तक सब्जी रखने वाली टोकरी की ड्रेस, नीले रंग की वायर को लपेट कर बनाई गई ड्रेस, ब्लेड की ड्रेस और घड़ी की एक ड्रेस जैसी अतरंगी चीजों पहनने के कारण उर्फी ने कई लोगों के दिलों-दिमाग पर गहरा असर छोड़ा है. इन सब के बीच एक शख्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैशनसेंस और स्टाइल को देख यूजर्स उसे उर्फी जावेद का भाई बता रहे हैं.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर टिकटॉकर थरुन नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इंस्टाग्राम पर सामने आई कई वीडियो में इस शख्स के फैशनसेंस को देख कहा जा सकता है कि यह शख्स उर्फी जावेद का तगड़ा वाला फैन है. ऐसा इसलिए क्योंकी यह शख्स भी उर्फी जावेद की ही तरह अजीबोगरीब तरह की ड्रेस बनाकर उसे पहने नजर आता है. वायरल हुए एक वीडियो में शख्स को अवार्ड और टेप से बनी ड्रेस पहने देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
इसके अलावा एक अन्य वीडियो में इस शख्स को अखबार से बनी ड्रेस को पहने देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 6 लाख 58 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो में शख्स मिर्च से बनी ड्रेस पहने नजर आ रहा है. जिसे सोशल मीडिया पर 1.2 मिलियन तकरीबन 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
View this post on Instagram
एक अन्य हैरतअंगेज वीडियो में शख्स प्लास्टिक की पन्नी से बनाई गई ड्रेस पहने देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिमाग चकरा गया है. वहीं हर कोई शख्स के ड्रेसिंग सेंस की सराहना कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: पहले कैच छूटा... फिर गिरते पड़ते खिलाड़ी ने पकड़ी गेंद... आखिरी में जो हुआ, वो काफी मजेदार है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)