Amazing Viral Video: देश के कई राज्यों में नदियों से अवैध रेत उत्खनन (Sand Quarrying) और चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. जिस पर प्रशासन कड़ाई से नजर बनाए रखता है और ऐसी घटनाओं को रोकने की कोशिश भी की जाती है. फिलहाल रेत को नदी (River) से निकाले जाने के दौरान इसकी चोरी कर रहे लोग काफी खतरनाक रास्तों का इस्तेमाल करते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स को पथरीले रास्तों पर बह रही नदी के बीच ट्रैक्टर चलाते देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स आधे से ज्यादा डुबे हुए ट्रैक्टर को भी बड़ी ही कुशलता के साथ नदी के पानी से बाहर निकाल लाता है. वीडियो को देख यूजर्स इसे चंबल घाटी का बता रहे हैं. जहां पथरीले बीहड़ के बीच कई नदिया बहती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरह हो रही इस वीडियो में दिख रहे शख्स के पीछे भी एक अन्य वाहन को रेत लेकर आते देखा जा रहा है. इसी दौरान वह नदी में फंसा जाता है. जिसका ड्राइवर अपने वाहन को उसमें से निकाल नहीं पाता है. फिलहाल उसे देख यूजर्स लगातार कमेंट कर वाहन का रेस्क्यू करने और ड्राइवर को बचाने की बात कह रहे हैं.
यह वीडियो अवैध रेत उत्खनन (Sand Quarrying) कर रहे लोगों का है या फिर जान को जोखिम में डालकर रेत ला रहे सामान्य लोगों का है. इस बात की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है. जिसे देख यूजर्स उत्साहित होकर अपने कमेंट करते देखे जा रहे हैं. हैरतअंगेज अंदाज में ट्रैक्टर (Tractor) चला रहे शख्स को देख गर कोई उसे हैवी ड्राइवर और खतरों का खिलाड़ी बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Video: बिल्ली नहीं ये भूत है, मुखौटा पहने शख्स को देख उल्टे पैर भागी दो पालतू बिल्लियां
Video: तोते को आइसक्रीम खाते देखा है कभी? ज्यादा बाइट के लालच में जम गई जीभ