वर्कआउट कर रहे शख्स के फेस पर गिरा दिया 20 किलो का डंबल, CCTV वीडियो में दिख गई सच्चाई- Video
GYM Viral Video: कई बार जिम में दूसरों की गलती से लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. इस वीडियो में लेटकर वर्कआउट कर रहे शख्स के ऊपर दूसरे शख्स ने 20 किलो का डंबल गिरा दिया.
Viral Video: इन दिनों जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक मौत होने के कई वीडियो सामने आए हैं. इसके अलावा जिम में वर्कआउट के दौरान हादसे भी हुए हैं. कई बार ज्यादा वजन उठाने से तो कई बार दूसरों की गलती से लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. इस दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कोई भी डर जाएगा. दरअसल जिम में वर्कआउट कर रहा एक शख्स हादसे का शिकार हो जाता है. वर्कआउट करने के दौरान दूसरे शख्स की गलती से उसके चेहरे पर लगभग 20 किलो का डंबल गिरा जाता है. बताया जा रहा है कि इस घटना के आरोपी को सजा भी सुनाई गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 4 मिलियन लोग देख चुके हैं.
20 किलो का डंबल फेस पर गिरा दिया
जिम में वर्कआउट के दौरान कई बार लोग दूसरे की गलती से जबरदस्त हादसे का शिकार हो जाते हैं. इस घटना में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स जिम में बेंच पर लेटकर वर्कआउट कर रहा होता है. वह इस बात से बिल्कुल अनजान था कि अगले ही पल उसके साथ कुछ खतरनाक होने वाला है. वर्कआउट करने के दौरान दूसरा शख्स भी जिम में आता है जिसके हाथ में लगभग 20 किलो का डंबल होता है. तभी अचानक चलते-चलते दूसरे शख्स ने अपने हाथ में रखा डंबल लेटकर वर्कआउट कर रहे शख्स के फेस पर गिरा दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. वीडियो में वह तड़पता हुआ नजर आ रहा है.
Man Jailed For 19 Months Following "Accident" Where He Dropped 44lb Weight On Man's Face 😳 pic.twitter.com/Oo8uVqYgsG
— More Crazy Clips (@MoreCrazyClips) July 24, 2023
यूजर्स कर रहे कमेंट
फेस पर डंबर गिरने के बाद वर्कआउट कर रहे शख्स के हाथ से भी डंबर दूसरे शख्स के पैर पर जा गिरा. वीडियो में वर्कआउट कर रहा शख्स फेस पकड़कर बैठा नजर आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्सीडेंट बताकर ट्वीट किया गया, लेकिन अधिकतर यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद इसे जान से मारने की कोशिश करना बताया है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने फेस पर डंबल गिराया उसे 19 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. हालांकि यह वीडियो पुराना है इसे @MoreCrazyClips ट्विटर अकाउंट से फिर से शेयर किया गया.
ये भी पढ़ें: United Kingdom: ड्यूटी के दौरान मोबाइल यूज करने पर महिला को नौकरी से निकाला, इंटरनेट पर छिड़ी बहस