Trending Video: कहते हैं रईसी और शौक अगर एक साथ आ जाए तो गजब ढा जाते हैं. दुबई को रईसों का शहर कहा जाता है और यहां शौकिया लोगों की भी कोई कमी नहीं है. ऐसे में दुबई से अजब-गजब कारनामे आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने लोगों को उस वक्त हैरान कर दिया, जब उन्होंने पौने दो लाख के आईफोन दुबई की सड़कों पर फ्री में बंटते देखे. जी हां, आप भी हैरान रह गए होंगे कि ऐसा कौन सखी आ गया जिस पर सखावत इतनी हावी हो गई कि आईफोन मुफ्त बांटने लगा.
दुबई की सड़कों पर मर्सिडीज से मुफ्त बांटे आईफोन
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स अपनी मर्सिडीज पर बहुत सारे आईफोन चिपकाए घूम रहा है, उसने अपनी कार के दरवाजों, बैक स्टेपनी और बंपर पर लाखों रुपये के आईफोन टेप से चिपकाए हुए हैं. दुबई के इंस्टाग्रामर Shargeel Khan ने अपने कैमरे से यह नजारा कैद किया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो में सबसे पहले एक मर्सिडीज दिखाई देती है, उसी के पीछे खड़ी कार से Shargeel Kahn निकलते हैं और कार पर चिपके आईफोन से एक फोन अपने लिए ले लेते हैं. जब आईफोन का मालिक ये सब देखता है तो वह उन्हें आईफोन ले जाने की इजाजत दे देता है.
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा चावल! कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए क्यों है चर्चा में
चमचमाता आईफोन देख हैरान रह गया शख्स
वीडियो ने सोशल मीडिया पर देखते ही देखते लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और लोग हैरान रह गए, शरगील खाने ने जब कार से आईफोन का एक पैक निकाल कर उसे खोला तो इसमें वाकई चमचमाता हुआ आईफोन था. दुबई में इस तरह के नजारे आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. कोई आईफोन बांट रहा है तो कोई सोने की कार में चल रहा है. इस तरह के वीडियो जब भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, यूजर्स के लिए यह हैरान कुन पल होता है.
यह भी पढ़ें: खुद से शादी करने वाली मॉडल ने 26 साल की उम्र में किया सुसाइड! पांचवी मंजिल से कूद कर दी जान
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Shargeel Khan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं 15 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया जा चुका है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कोई मुझे भी आईफोन गिफ्ट कर दो. एक और यूजर ने लिखा....सिर्फ उसी डिब्बे में आईफोन था बाकी सब खाली हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गजब की रईसी है, गरीबों का भी भला कर दो.
यह भी पढ़ें: 83 लाख सैलेरी फिर भी जीने के पड़ रहे लाले! कनाडा मे रह रहे परिवार ने रोया अपना दुखड़ा