Watch: शख्स ने कीचड़ में घुसा दी तेज रफ़्तार साइकिल, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा
Funny Video: सोशस मीडिया पर एक शख्स का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शख्स तेज रफ्तार साइकिल लेकर कीचड़ में घुस जाता है और आगे जो होता है उसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी.
Trending: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. कई बार ज्यादा दिमाग लगाने और अधिक चतुराई दिखाने से इंसान को मुंह की खानी पड़ती है. ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ. इस शख्स ने भेड़ चाल में ना चलने का फैसला लिया और फिर जो इसके साथ हुआ हुआ वो काफी मजेदार था
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख हर कोई हंस (Laugh) रहा है. इंटरनेट की जनता (Netizens) हंसी से लोटपोट हो गई है. आखिर ये वीडियो है ही इतना मजेदार. चलिए अब आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कच्चे रास्ते पर काफी ज्यादा कीचड़ (Mud) जमा है और साइकिलिंग (Cycling) कर रहे काफी लोग कीचड़ के किनारे से धीरे-धीरे निकलने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग समझदारी से कीचड़ को पार कर रहे हैं, लेकिन एक शख्स अपना अधिक दिमाग लगा लेता है और फिर उसे खामियाजा भुगतना पड़ता है.
कीचड़ में साइकिल लेकर गिरा शख्स
कीचड़ के किनारे पर काफी लोग साइकिल लिए खड़े हैं, लेकिन एक शख्स तेजी से साइकिल चलाते हुए आता है और कीचड़ को पार करने की कोशिश करता है, मगर ऐसा हो नहीं पाता. कीचड़ में घुसते ही सख्स बुरी तरह से गिरता है और उसे मुंह की खानी पड़ती है. ज्यादा चतुराई कई बार इंसान पर भारी पड़ जाती है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर official_comedia नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'क्या एंट्री है.' इस वीडियो को कई मिलियन लोग देख चुके हैं. खबर लिखे जाने तक एक मिलियन से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया हुआ है.
ये भी पढ़ें- Watch: Alia Bhatt की हूबहू आवाज निकाल लेती है ये लड़की, मिमिक्री के हो जाएंगे दीवाने
ये भी पढ़ें- Sri lanka Crisis: राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे प्रदर्शनकारी, बारी-बारी से खिंचवाई फोटो