Trending News: दुनिया में लोग किसी ना किसी चीज के शौकीन होते ही होते हैं. कोई कपड़ों का शौकीन होता है, कोई गेजेट्स का शौकीन होता है तो कोई खाने का शौकीन होता है. लेकिन इस शौक की इंतेहा तब होती है जब लोग इसे लेकर हद से आगे बढ़ जाते हैं. ऐसी ही एक खबर मीडिया में वायरल है जिसमें एक शख्स ने 34 हजार से ज्यादा बर्गर खा कर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है.


दरअसल, अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के फोंड डू लैक शहर के रहने वाले डोनाल्ड गोसर्के ने अपनी लाइफ में सबसे ज्यादा मैक बर्गर खाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकोर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. 70 साल की उम्र के इस शख्स ने अपने जीवन काल में कुल 34 हजार 128 बर्गर खा लिए थे.


डोनाल्ड गोसर्के ने 52 साल पहले 17 मई 1972 को इस सफर की शुरूआत की थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं शायद इन्हें जिंदगी भर खाता रहूंगा. तब से उन्होंने अपने हर एक खाए हुए बर्गर का हिसाब रखना शुरू किया और इसके डिब्बों को अपने कमरे में सहेजे रखा. तब से लेकर 2023 तक डोनाल्ड गोसर्के 34 हजार 128 बर्गर खा चुके हैं. यह रिकोर्ड बनाने के लिए डोनाल्ड रोज 9 बर्गर खाया करते थे. जिसे बाद में घटा कर उन्होंने 2 कर दिया था. डोनाल्ड पेशे से एक जेल अधिकारी रहे हैं.



होलसेल में खरीदे बर्गर
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने कहा कि डोनाल्ड रोजाना बर्गर खाने मैक डोनाल्ड पर जाया करते थे. कभी कभी वे अपने साथ में बर्गर होलसेल में भी खरीद कर लाया करते थे. डोनाल्ड बर्गर के अलावा चिप्स और आइसक्रीम के भी शौकीन हैं. डोनाल्ड ने कहा कि 34000 बर्गर खाने के बाद भी उन्हें कभी सेहत संबधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा, इसके पीछे की वजह यह थी कि मैं रोज 6 मील की पैदल सैर किया करता था.


यह भी पढ़ें: Video: ऑर्केस्ट्रा में डांसर ने इनाम लेने के लिए लगाया बढ़िया जुगाड़, लोग बोले- 'और कितना विकास चाहिए?'