Maggi Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन नए-नए वीडियोज़ वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. कुछ वीडियोज़ को देखकर तो आपका दिन बन जाता है, लेकिन कई बार लोगों की हरकतों पर काफी गुस्सा भी आने लगता है. आज-कल खाने की रेसिपी को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं.


हाल ही में सिंपल तरीके से बनाई जाने वाली मैगी 'मैंगो मैगी' (Mango Maggi) के रूप में बनाई गई थी. वहीं अब एक शख्स ने मैगी के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है जिसने सारी हदें पार कर दी हैं. इस वीडियो को देख हर किसी को गुस्सा आ रहा है. लेकिन जिस शख्स ने मैगी के साथ एक्सपेरिमेंट किया है, वो बड़े ही चाव से उसे खा रहा है.






क्यों भड़क गए नेटिजन्स?


सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देख हर कोई भड़का हुआ है. दरअसल, एक शख्स ने मैगी के अंदर पान मसाला मिला दिया और उसे चाव से खाने लगा. इसे शख्स की हरकत को देखकर हर कोई हैरान और परेशान है. लोग कह रहे हैं कि ‘भाई आखिर इसकी जरूरत क्या थी.’


सोशल मीडिया पर वायरल


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर r_bam_tv7 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 73 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है. वहीं लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. पान मसाला वाली मैगी को देख लोगों ने सिर पकड़ लिया है. लोग वीडियो पर कमेंट कर इस शख्स की क्लास ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘भाई आखिर इसकी क्या जरूरत थी.’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ये देखने से पहले मैं मर क्यों नहीं गया.’


ये भी पढे़ं- Watch: रूसी एयर स्ट्राइक में तबाह हुआ चेर्नीहीव का होटल और बार, देखें वीडियो


ये भी पढे़ं- Messy Dinner Trend: पहले गंदे टेबल पर परोसा खाना, फिर पूरे परिवार ने मजे से खाया, देखें Video