Trending Tiger Video: जानवरों और इंसानों के बीच एक अनोखा रिश्ता होता है. अक्सर लोगों को अपने पालतू जानवरों (Pet Animals) जैसे कुत्ता, बिल्ली, खरगोश, गाय आदि को दुलारते और उनको गले लगाते हुए देखा जाता है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को एक बड़े बाघ के साथ खेलते देखा गया है. इतना ही नहीं ये बंदा इस बाघ को अच्छे से गले लगाता हुआ भी वीडियो में नजर आता है.


इंस्टाग्राम पर एक रोचक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कोई भी हक्का-बक्का रह जायेगा. सोशल मीडिया पर बाघ को प्यार करने और उसके साथ खेलने वाले एक लड़के का मार्मिक वीडियो वायरल हो रहा है. क्लिप की शुरुआत में एक बाघ को एक लड़के के पास आते हुए दिखाया गया है. वीडियो में आगे जंगली बिल्ली को अपनी बड़ी बाहें खोलकर, लड़के को गले लगाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.


वीडियो देखें:


 






वायरल है बाघ का ये वीडियो


वीडियो में आगे आपने देखा कि जंगली बिल्ली जैसे ही लड़के को गले लगाने की कोशिश करती है, बदले में, लड़का भी जंगली बिल्ली को गले लगाता है और बिना किसी डर या हिचक के उससे प्यार करता है. आदमी और बाघ के चेहरे के हाव भाव इतने बढ़िया होते हैं कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाता है. इस छोटी सी क्लिप को @Bitanshi.official ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे अब तक एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.


ये भी पढ़ें:


बंदरों के साथ बच्चे को खेलता देख हैरान रह जाएंगे आप