Man Escape Deer Video: जंगली जानवर अकसर भूखे प्यासे और खाने के तलाश में जागलों से बाहर रिहायशी इलाको में पहुंच जाते हैं. इन इलाकों में वो दर दर घूमते हैं और यहां से निकल पाने में उन्हें बहुत दिक्कते आती हैं. ऐसे ही एक हिरण का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हिरण लोहे के ग्रिल में फंस जाता है और फिर उसकी मदद के लिए एक शख्स वहां आता है.


सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेसहारा हिरण दर दर भटकता हुए और अपनी जान बचाता हुआ पार्क में लगे लोहे के ग्रिल में फंस जाता है. वह कई बार बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन नाकामयाब रहता है. उसके पिछले हिस्से के दोनों पैर ग्रिल में फंसे हुए होते हैं. ऐसे में बुरी तरह फंसा ये हिरण काफी परेशान नजर आता है. इस हिरण की मदद के लिए एक शख्स आता है और उसे बाहर निकालने और हिरण की जान बचाने में कामयाब रहता है. 


वीडियो में देखिए कैसे इस शख्स ने बचाई हिरण की जान:






वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिरण की बेबसी देखते हुए वह शख्स लोहे का कटर लेकर आता है और फिर ग्रिल को काटने की कोशिश करता है. काफी देर तक ग्रिल को काटने के बाद वह हिरण को बाहर निकालने में कामयाब हो जाता है. हिरण जैसे बाहर निकलती है तो जंगल की ओर भागने का प्रयास करती है. 


ये भी पढ़ें: animal, viral video, Trending video, 
 Watch: विदाई में बुरी तरह रो रही थी दुल्हन, दूल्हे ने सबके सामने की ऐसी हरकत की हो गई तुरंत चुप


हिरण की जान तब सांसत में फंसी हुई होती है, जब वह लोहे के ग्रिल में फंसा होता है लेकिन जैसे ही वह बाहर निकलती है तो फुदकते हुए फरार हो जाती है. इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हिरण को बचाने के लिए शख्स ने हिम्मत बांधी और उसे बचाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर मीम वाला न्यूज नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. लोग इस वीडियो को देखना काफी पसंद कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Watch: दरवाजे पर खड़ी थी बारात, पिता के खर्च हो चुके थे लाखों रुपए, जरा सी बात पर दुल्हन बोली- मुझसे नहीं हो पाएगी शादी