Brazil Metro Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों मेट्रो स्टेशन के अजब-गजब वीडियो हर दिन सामने आते रहते हैं, जो लोगों के बीच काफी बज भी क्रिएट करते हैं. इस बीच सबसे ज्यादा दिल्ली मेट्रो के वीडियो (Delhi Metro Video) चर्चा में बने रहते हैं. चाहे वो नामात्र के कपड़े पहने हुई दिल्ली मेट्रो में सफर करते बिकनी गर्ल का वीडियो हो या फिर बाल्टी लेकर मेट्रो रेल के अंदर नहाते युवक का वीडियो हो. अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब सिर्फ अपने इंडिया में ही होता है तो आप बिलकुल गलत सोच रहे हैं. ये वायरल वीडियो इस बात का सबूत है.
ये ट्रेंडिंग वीडियो ब्राजील की एक मेट्रो (Brazil Metro Trending Video) का बताया जा रहा है. वीडियो में आप एक शख्स को अजब-गजब हरकतें करते हुए देख सकते हैं. ये शख्स मेट्रो रेल के पास खड़ा होकर पहले थोड़ी एक्सरसाइज करता है, फिर थोड़ी ही देर में वो अपनी शर्ट भी उतार देता है. उसकी ये हरकतें देख मेट्रो में बैठे लोग उसे हैरानी भरी नजरों से घूरते नजर आते हैं. ये शख्स कई बार पुश अप्स करता हुआ भी वीडियो में नजर आता है. वीडियो देखकर साफ समझ में आता है कि ये शख्स जानबूझकर अटेंशन पाने और खुद को सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए ऐसा करता है.
पहले आप ये वीडियो देखिए:
पता नहीं कौन सा नशा करता है...!
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sachladeahai नाम के पेज पर शेयर किया गया है. कैप्शन की माने तो ये वीडियो ब्राजील का है. वीडियो को पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा गया है कि, "दिल्ली मेट्रो हो या ब्राजील मेट्रो सब सेम हाल है." इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, "मेट्रो एंटरटेनमेंट के लिए बेस्ट प्लेस है." एक दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, "ये लोग कौन सा नशा करते हैं."
ये भी पढ़ें: एक मिनट में इस जोड़ी ने गाए 13 देशों के वायरल गाने..वो भी 9 भषाओं में...!