LPG Cylinder Safety Tips: आग और जोरदार धमाका किसी भी जीव के लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं. ऐसे में भले ही कोई भी आम इंसान अपने साथ किसी तरह का खतरनाक हथियार या फिर बम नहीं रखता है, लेकिन वर्तमान समय में एलपीजी सिलेंडर हर घर में देखने को मिल जाएंगी. जो की लापरवाही बरतने पर काफी घातक साबित हो सकती है.


आए दिन ऐसी कई घटनाएं देखने को मिलती हैं. जिनमें एलपीजी के लीकेज के कारण कई बड़े धमाके होने के अलावा इमारत तक ढह जाती हैं. फिलहाल एलपीजी का इस्तेमाल काफी सुरक्षित होता है. उसके साथ बरती गई सावधानी से यह घातक नहीं होते हैं. वहीं कई बार लीकेज होने पर उससे लगी आग को देख घबराने के बजाए इसे रोकने पर काम करना बेहतर विकल्प होता है.



एलपीजी पर लगी आग को बुझाने की ट्रेनिंग


हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो यूजर्स को एलपीजी सिलेंडर से लीकेज के कारण लगी आग को बुझाने की ट्रेनिंग देते दिख रहा है. वीडियो में एक शख्स ट्रेनिंग के दौरान सिलेंडर से लगी पाइप पर आग लगा देता है. जिसे देख कोई भी आम इंसान वहां से भाग खड़ा हो सकता है. ऐसी स्थिति में भी शख्स लोगों को डरना सीखाने के बजाए आग को बुझाने के लिए प्रेरित कर रहा है.


बुझाई एलपीजी पर लगी आग


फिलहाल शख्स भागने के बजाए आग को बुझाने की बात बता रहा है. इस दौरान वह पानी और बालू में पाइप को डालता है, लेकिन आग नहीं बुझती है. शख्स अंत में आग को बुझाने के लिए पाइप का मुंह जोर से बंद कर देता है, जिससे गैस निकलना बंद हो जाती है और आग बुझ जाती है. इसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है, वहीं भविष्य में एलपीजी पर लगी आग को शांत करने का तरीका भी पता करते देख रहा है.


यह भी पढ़ेंः
Video: एक हाथ और पैर से कर रहा दुनिया की सैर, दिल जीत लेगा वीडियो