इस शख्स का हुनर देखकर आप दंग रह जाओगे, Video को मिल रही है खूब वाहवाही
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स के टैलेंट को देखकर आप दंग रह जाएंगे. वीडियो पर चस्पा किए गए टेक्स्ट में लिखा है कि अपने देश में कलाकार की कमी नहीं है.

Trending Talented Man Video: इंटरनेट की दुनिया एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोगों के वीडियो से भरी पड़ी है. इन वीडियो में, कोई सड़क पर बैठकर खाली डब्बों से ड्रीम बजाता है तो कोई फलों को खूबसूरत आकार दे देता है. वहीं कुछ लोग अपनी डांसिंग और सिंगिंग स्किल से लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक शख्स का वायरल हुआ है, जो सड़क किनारे अपना हुनर दिखा रहा है.
सोशल मीडिया, टैलेंटेड वीडियो का खजाना है. इस खजाने में आजकल एक नए शख्स का वीडियो भी जुड़ गया है, जो एक देसी इंस्ट्रूमेंट से कई तरह की आवाज निकालकर दिखा रहा है. इसका गजब का टैलेंट देखकर कोई भी दंग रह जायेगा. वीडियो को ऑनलाइन यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और इस शख्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
वीडियो देखिए:
To be an artist is to believe in life..#talent #ViralVideos pic.twitter.com/u8wzigRmJT
— SuVidha (@IamSuVidha) November 17, 2022
वायरल हुआ अनोखे टैलेंट का ये वीडियो
सोशल मीडिया पर आजकल इस शख्स का ये वीडियो इसके अनोखे कंटेंट की वजह से तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये शख्स इस देसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से सबसे पहले एक पक्षी की आवाज निकालता है, फिर वह पुलिस के सायरन की आवाज निकालता है और तुरंत बाद ये शख्स इमरजेंसी रिस्पांस सर्विस वाली गाड़ी की हुबहू आवाज निकालता है. हर आवाज निकालने से पहले, ये शख्स जानकारी देता है कि वो कौन सी आवाज निकालने जा रह है. इस विडियो को पब्लिक का बहुत प्यार मिल रहा है. ऑनलाइन यूजर्स इस टैलेंटेड शख्स के इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं, जिससे ये वायरल (Viral Video) भी तेजी से हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

