Stunt Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के होश उड़ जाते हैं. वहीं ऐसे वीडियो को देख यूजर्स भविष्य में ऐसी गलतियां करने से बचने के लिए सचेत भी हो जाते हैं. इन दिनों युवाओं के सिर पर स्टंट (Stunt Video) का भूत सवार होते देखा जा रहा है.  वह कई खतरनाक स्टंट करते देखे जा रहे हैं.


हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक शख्स को ड्रैगन की तरह मुंह से आग निकालते देखा जा रहा है. इस स्टंट को करते समय शख्स से हुई एक छोटी सी गलती उसे काफी भारी पड़ती है. जिसके कारण उसका मुंह आग से झुलसते देखा जा रहा है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.






मुंह से आग निकालने की कोशिश


वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर रवि पाटीदार नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया गया है. इसमें एक शख्स को स्टेज पर चढ़े देखा जा रहा है. जहां पर वह अपने मुंह में प्लास्टिक की बोतल से पेट्रोल को भर लेता है. इसके बाद वह हाथ में मशाल की आग की ओर पेट्रोल को मुंह से निकाल देता है.


आग से झुलसा चेहरा 


पेट्रोल आग के संपर्क में आते ही धधक कर जलने लगता है. जिसके कारण आग शख्स के मुंह तक पहुंच जाती है. वहीं इस मुंह में पेट्रोल होने के कारण शख्स के चेहरे पर आग पकड़ लेती है. इसी दौरान वहां पर मौजूद लोग शख्स के चेहरे से आग को बुझाने की कोशिश करते देखे जा रहे हैं. फिलहाल आग से शख्स का मुंह झुलस ही जाता है.


वायरल हो रहा वीडियो


वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं हर कोई इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ तेजी से शेयर करते नजर आ रहा है. जिसे देख हैरत में पड़े यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः
Video: मोर की तरह रंगीन पंख फैला कर नाचते दिखी मकड़ी