फायर शॉट शराब पीने के चक्कर में शख्स के फेस पर लगी आग, गले से उठने लगी तेज लपटें- Funny Video
Viral Video: फायर शॉट शराब पीते हुए इस शख्स के चेहरे पर शराब गिर जाती है. देखते ही देखते उसके चेहरे और गले से आग की लपटें निकलने लगती है. आग को शांत कर यह शख्स फिर से डांस करने लगता है.
Funny Video: अक्सर आपने शराब के नशे में लोगों को अजीबोगरीब हरकत करते देखा होगा. इतना ही नहीं कई लोग तो शराब को अलग-अलग तरीके से भी पीते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. दरअसल फायर शॉट शराब पीने के चक्कर में एक इंसान के पूरे फेस पर आग लग जाती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभी तक 13.7 मिलियन लोग देख चुके हैं.
शराब पीने के दौरान मुंह में लगी आग
सोशल मीडिया पर शराबियों के एक से बढ़कर एक फनी वीडियो मौजूद हैं. इस वीडियो में एक लड़का अपने दोस्त को फायर शॉट शराब पीला रहा होता है. जैसे ही उसका दोस्त उसे शराब पिलाने की कोशिश करता है इस दौरान उसके साथी के फेस पर शराब की कुछ बूंदे गिर जाती है. इस वजह से उसके पूरे फेस पर आग लग जाती है.
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 25, 2023
वीडियो में नजर आ रहा है कि मस्ती करने के दौरान अचानक उसके पूरे फेस सहित कान के पास भी आग लग जाती है. वीडियो में साफ तौर पर आग की लपटें उस शख्स के गले से निकलने लगती है. जिसके बाद दोनों मिलकर हाथ से उस आग को बुझाते हैं और फिर से डांस करने लगते हैं.
यूजर्स कर रहे फनी कमेंट
वीडियो में वह शख्स फेस पर आग लगने के बाद भी बेफिक्र नजर आ रहा है. जिस तरह के वह आग बुझाकर मस्ती करता नजर आ रहा है उससे लग ही नहीं रहा है कि उसके साथ कोई हादसा हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'उस शख्स ने आग को ऐसे रगड़ा जैसे कि वह पानी हो'. वहीं इस शख्स ने जिस तरह से तुरंत डांस करना शुरू कर दिया इस पर एक यूजर ने आश्चर्य जताया. अधिकतर यूजर्स ने इस वीडियो पर फनी रिएक्शन दिया है.
ये भी पढ़ें: Saharanpur: कोर्ट में जज सुनाने वाले थे फैसला, तभी फर्श पर लेटकर नागिन डांस करने लगी महिला, वायरल हो गया VIDEO