Bullet Bike Stunt Video: आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया स्टार (Social Media Star) बनाना चाहता है! सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ लोग टैलेंट का सहारा लेते हैं, तो कुछ लोग उल्टी-सीधी हरकतें करते दिखाई देते हैं. इन्हें बस वायरल (Viral) होने से मतलब होता है. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर स्टंट के कई वीडियोज़ आए दिन वायरल (Viral Stunt Videos) होते रहते हैं. स्टंट करने वाले सारी हदें पार करते नजर आते हैं. कुछ लोग तो सुपरविजन में स्टंट करते हैं और कुछ लोग बिना सोचे समझे ही स्टंट करने लग जाते हैं. ऐसे लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. इस वीडियो में आप एक नौजवान को बुलेट बाइक पर स्टंट करते देखेंगे. ये शख्स चलती बुलेट बाइक पर खड़ा हो जाता है और करतब दिखाता है. थोड़ी देर तो बैलेंस बना रहता है, लेकिन फिर अचानक ही नियंत्रण बिगड़ जाता है और वो बाइक के साथ जमीन पर धड़ाम से गिरता है.
भारी पड़ी हीरोपंती..!
आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स बुरी तरह से सड़क पर गिरता है. इस बात का अंदाजा लगाना काफी आसान है कि इस हीरोपंती के कारण शख्स को काफी गंभीर चोट लगी होगी. शायद अब वो दोबारा ऐसे स्टंट करने के बारे में सोचेगा भी नहीं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर parushotam_singh_sisodiya नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 18 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. 1.76 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है.
ये भी पढ़ें- Viral: शख्स ने 3D Pen से की दीवार की मरम्मत! वीडियो देख यूजर्स हैरान
ये भी पढ़ें- Viral: पिल्ले ने किया मासूम खरगोश को परेशान, देखिए ये फनी वीडियो