जल्दबाजी में कार की छत पर प्रैम में बच्चे को रखकर भूला पिता और चलाने लगा गाड़ी, होश उड़ा देगा Video
Viral Video: वीडियो में राहगीरों को ड्राइवर को अपनी कार रोकने के लिए चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, क्योंकि एक पिता कार के ऊपर प्रैम में बच्चे को रखकर भूल जाता है. कई यूजर्स ने इसे प्रैंक बताया है.
![जल्दबाजी में कार की छत पर प्रैम में बच्चे को रखकर भूला पिता और चलाने लगा गाड़ी, होश उड़ा देगा Video man father forget baby pram on top of car shocking viral video जल्दबाजी में कार की छत पर प्रैम में बच्चे को रखकर भूला पिता और चलाने लगा गाड़ी, होश उड़ा देगा Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/742171fd7c329a451e87ccddd70fba221682932078123452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Prank Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक हैरतंगेज वीडियो और फोटो सामने आते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियो इतने परेशान करने वाले होते हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स का कलेजा मुंह तक आ जाता है. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पिता अपनी कार की छत पर अपने नवजात बच्चे को रखकर भूल जाता है और गाड़ी चलाने लगता है.
ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में एक शख्स को कार के अंदर बैठते हुए देखा जा सकता है, जबकि वह अपने बच्चे को कार की छत पर एक प्रैम में रखकर भूल जाता है. वहां आसपास मौजूद लोग ये देखकर काफी घबरा जाते हैं और कार को रोकने के लिए चिल्ला-चिल्ला कर आवाज देने लगते हैं. कार में बैठा शख्स इस बात से अनजान लगता है और गाड़ी रुकने से पहले थोड़ी दूर तक ड्राइव करता है. मगर वहां मौजूद लोगों की सतर्कता की वजह से ये भुलक्कड़ पिता अनजाने में अपने बच्चे को चोट पहुँचाने से बच गया.
वीडियो देखिए:
OMG! really??
— LovePower (@LovePower_page) April 30, 2023
😳 🤔 pic.twitter.com/6lVox9cgHY
वीडियो पर आए ये रिएक्शन
इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो देख पिता की आलोचना करते देखे जा सकते हैं. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने दावा किया है कि वह शख्स एक मसखरा है और इस तरह के प्रैंक करने के लिए काफी पॉपुलर है. उनके मुताबिक बच्चे को इस तरह से कार की छत पर रखकर भूलना और गाड़ी चलाना भी नियोजित तरीके से इस शख्स ने प्रैंक वीडियो बनाने के लिए किया है. फिलहाल जो भी हो इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है.
ये भी पढ़ें: मौका मिलते ही स्कूल फंक्शन में छात्र मटकाने लगा कमर, ऐसा डांस देख टीचर भी हो गए हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)