Trending Video: जंगल सफारी हो या फिर कोई जू, वहां जानवरों को इसलिए रखा जाता है ताकि वे वहां सुरक्षित रह सकें. लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इन संरक्षित जगहों पर भी जानवरों को सुकून से नहीं रहने देते. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक जू में एक हिप्पो के साथ क्रूरता करते दिखाई दे रहे हैं. बेजुबान हिप्पो के साथ हो रही इस क्रूरता को देख आप भी गुस्से में लाल पीले हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर.
हिप्पो को खिलाया प्लास्टिक बैग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक जू सफारी का वीडियो इंडोनेशिया के पार्क का है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स हिप्पो के मुंह में प्लास्टिक का बैग डालता नजर आ रहा है. यह करतूत शख्स ने वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान किया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफारी वाहन पर कुछ लोग हिप्पो के पॉन्ड के आगे से गुजरते हैं, जब वाहन हिप्पो के सामने रुकता है तो एक शख्स हिप्पो के मुंह में प्लास्टिक का बैग फेंक देता है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
सफारी के प्रवक्ता ने क्या कहा
तमन सफारी पार्क के प्रवक्ता अलेक्जेंडर जुल्कारनैन ने जकार्ता ग्लोब से बात करते हुए कहा कि, हमने उस व्यक्ति को ले जा रहे वाहन के आधार पर शख्स की पहचान कर ली है. हम शख्स से इंडोनेशियाई सफारी पार्क में मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करने के बारे में और आइंदा कोई और आगंतुक ऐसा न करे इसलिए उस शख्स से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का आग्रह करते है. हमने पार्क के सीसीटीवी और गार्ड्स की बताई हुई जानकारी को एकत्र कर लिया है. सफारी में ऑन ड्यूटी गार्ड ने बताया है कि टाइगर एरिया में बार बार कार की विंडो खोलने को लेकर भी इस शख्स को कई बार डांटा गया था. हालांकि इस घटना के बाद हिप्पो के स्वास्थ्य की जांच भी की गई है और वह फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है.
यूजर्स ने सिखाया सबक
@PicturesFoIder नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 2.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 14 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स ने भी वीडियो पर अपना अच्छा खासा गुस्सा उतारा. एक यूजर ने लिखा...मुझे उम्मीद है कि इस शख्स को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. एक और यूजर ने लिखा....ऐसे लोगों को हर प्रकार की सफारी करने पर बैन कर देना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह इंसान नहीं ये जंगली है, इसे तो सख्त सजा मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति की फिसली जबान, घबरा गए जेलेंस्की, जानिए क्या कह गए बाइडेन, वीडियो हो रहा वायरल