Video: सड़क पर स्मोकिंग करने की मिली जोरदार सजा, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी
Viral Video: सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में एक शख्स को सड़क पर स्केट बोर्डिंग करते समय स्मोकिंग करने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह बैलेंस खो देता है और सड़क पर गिर जाता है.
![Video: सड़क पर स्मोकिंग करने की मिली जोरदार सजा, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी Man fell after trying to smoke while skate boarding on the road Video: सड़क पर स्मोकिंग करने की मिली जोरदार सजा, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/351ee61ef1612304d47001d4414e4e591667293299200212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smoking Viral Video: कहते हैं कि बूरे कर्मों का फल बूरा ही होता है. जिससे रिलेटेड कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखी गई हैं. इन्हें इंस्टैंट कर्मा (Instant Karma) भी कहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी काबू में ही नहीं कर पा रहे हैं. वहीं वीडियो में स्केट बोर्डिंग कर रहे शख्स को सड़क पर सिगरेट (Cigarette) पीने की सजा मिलती देखी जा रही है.
सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक शख्स को खुली सड़क पर स्केट बोर्ड के मजे लेते देखा जा रहा है. इस दौरान वह खुद का वीडियो भी शूट कर रहा होता है. वहीं ढलान पर आगे जाते हुए शख्स अपनी कैप में लगी एक सिगरेट को निकाल कर उसे अपने मुंह में लगा देता है. इसके बाद जो होता है उसे देख हर कोई यहां कह रहा है कि उसे अपने कर्मों की सजा मिल गई.
View this post on Instagram
दरअसल वीडियो में शख्स जैसे ही सिगरेट जलाने के लिए लाइटर जलाने की कोशिश कर रहा होता है. तो वह अपना बैलेंस स्केट बोर्ड से खो देता है. जिसके कारण वह बहुत ही बूरी तरह से जमीन पर गिर जाता है. वीडियो में देखा जा रहा है कि रास्ते में गड्ढे के आने और उस पर शख्स का ध्यान नहीं देने के कारण वह गिर जाता है. जो की उसके कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रही है. ज्यादातर यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि स्मोकिंग सेहत के लिए हानीकारक यह उसका सबसे सटीक उदाहरण है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर स्मोकिंग से दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
Video: घर में घुसे सांप ने पक्षियों पर किया हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)