समुद्र किनारे महंगी पड़ सकती है आपको छोटी सी गलती, देंखे डरावना वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर पैराशूट से गिर रहे एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पैराशूट का हार्नेस टूटने के कारण यह हादसा हुआ है.
![समुद्र किनारे महंगी पड़ सकती है आपको छोटी सी गलती, देंखे डरावना वीडियो Man fell from several feet up due to harness breaking on the beach समुद्र किनारे महंगी पड़ सकती है आपको छोटी सी गलती, देंखे डरावना वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/69670005d43ffd122d2d37626066ff07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समुद्र का किनारा हर किसी को बेहद पसंद आता है. ऐसे में ज्यादातर लोगों को अपनी छुट्टियां समुद्र किनारे बीच पर बिताते देखा जाता है. इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी देखे जाते हैं जो खतरों का शौक रखते हैं. उनके लिए इन दिनों समुद्र के बीच किनारे पैराग्लाइडिंग के कई ऑप्शन उपलब्ध रहते हैं. जिसका एन्जॉय करते अक्सर लोग देखे जाते हैं.
फिलहाल ऐसा करना कितना सुरक्षित है, यह कहा नहीं जा सकता है. आमतौर पर देखा गया है कि ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण हार्नेस कमजोर हो जाते हैं और भारी-भरकम शरीर वाले शख्स का बोझ ही नहीं सह पाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को समुद्र किनारे पैराशूट के साथ मस्ती करने के दौरान हादसे का शिकार होते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रही क्लिप को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. वहीं वायरल हो रही क्लिप में एक शख्स जैसे ही पैराशूट के जरिए हवा में उड़ान भरता है. उसी दैरान हवा में कुछ फीट की ऊंचाई पर जाते ही उसके हार्नेस टूट जाते हैं और वह तेजी से जमीन पर आ गिरता है. जिससे उसे काफी चोटें आ जाती है.
वीडियो देख कई यूजर्स घबरा भी गए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स पैराशूट से गिरे शख्स के लिए प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन वीडियो पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
स्कीइंग के दौरान फुटबॉल के कलाबाजी दिखाता नजर आया शख्स, हैरान कर देगा वीडियो
रेस्तरां में बचे हुए खाने को पैक कर रहे शख्स ने किया प्रेरित, सोशल मीडिया पर मिली सराहना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)