Trending Funny Management Video: सोशल मीडिया पर कभी कभी ऐसे रोचक वीडियो सामने आ जाते हैं जिन पर आकर निगाहें टिक जाती है. ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स की मैनेजमेंट स्किल की लोग जमकर ट्रीफ कर रहे हैं. ये वीडियो जितना दिलचस्प है, उतना ही मजेदार भी है. ऐसे वीडियो कम ही देखने को मिलते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि मोबाइल पर बात करते-करते एक शख्स पूल में लगभग गिर जाता है, फिर खुद को ऐसे संभालता है जैसे मानो कुछ हुआ ही ना हो. वीडियो में आप देखेंगे कि फिसलने के बावजूद ये शख्स मोबाइल पर बात करना जारी रखता है. यही इस वीडियो का यूनीक और फनी पॉइंट है.


ट्विटर पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदमी मोबाइल पर लगातार बात करता हुआ नजर आता है. यहां तक कि बीच में उसका पैर भी फिसलता है और वो लगभग स्विमिंग पूल में गिरता हुआ, संभलता है और वहीं जाकर बैठ जाता है. दिलचस्प बात ये है कि ये शख्स सभी चीजों को ऐसे मैनेज करता है जैसे मानो कुछ हुआ ही न हो और इससे भी ज्यादा रोचक बात ये है कि इन सबके बीच मोबाइल पर बात करना वो लगातार जारी रखता है. वीडियो देख आपको भी इस शख्स के पूरे मैनेजमेंट पर हैरानी होगी और हंसी भी आ जायेगी.


ये रहा वीडियो:


 






खूब शेयर हो रहा वीडियो


वीडियो में आपने देखा कि कैसे ये शख्स फिसलता संभालता हुआ आराम से जाकर बैठा जाता है और मोबाइल पर बात करना जारी रखता है. इस दौरान इसके माथे पर जरा सी शिकन नजर नहीं आती है. शख्स के इस एटीट्यूड और पूरे मैनेजमेंट ने लोगों को हैरान कर दिया है. इस वीडियो को लोग जमकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पेज Shocking Clips ने शेयर किया है, जिसे अब तक 130K व्यूज़ हासिल हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें: एक साथ 2 साइकिल चलाते इस बंदे को देख आप भी दंग रह जाएंगे...