प्लेन के उड़ते ही तेजी से हिलने लगी सीट, पैसेंजर ने शेयर किया हार्ट अटैक देने वाला वीडियो
दक्ष को मिनी हार्ट अटैक जैसा महसूस होने लगा. दरअसल, इस पूरी घटना का वीडियो दक्ष ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

फ्लाइट में जब आप सफर करते हैं तो इसके लिए अमूमन दूसरे ट्रांसपोर्ट से ज्यादा रकम चुकानी होती है. बस हो या ट्रेन या फिर प्लेन ही क्यों न हो, कोई भी मुसाफिर इस बात की तलब में तो रहता ही है कि उसे एक अच्छी सीट मुहैया कराई जाए. लेकिन दक्ष सेठी जो कि एक इंस्टाग्राम यूजर हैं उन्हें हाल ही में फ्लाइट में एक बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा. लेकिन ऐसा आखिर क्या हुआ उनके साथ जिससे दक्ष को मिनी हार्ट अटैक जैसा महसूस होने लगा. दरअसल, इस पूरी घटना का वीडियो दक्ष ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं.
फ्लाइट में टेक ऑफ के वक्त यात्री की हालत खराब
दरअसल, हुआ यूं कि दक्ष ने दिल्ली से लखनऊ के लिए इंडिगो की फ्लाइट में उड़ान भरी. लेकिन जैसे ही फ्लाइट ने टेक ऑफ किया वैसे ही उनकी सीट जोर जोर से हिलने लगी, जिसके बाद उन्हें और उनके साथियों को एक पल के लिए यह घटना मिनी हार्ट अटैक की तरह लगी. इस खराब अनुभव का वीडियो दक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. जिसके बाद एयरलाइन ने उनसे माफी मांगी है. दक्ष ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा...पहली बार जब ऐसा हुआ तो यह एक भयावह एहसास था. मैंने ऐसा पहले कभी अनुभव नहीं किया था. सीटें सचमुच आगे पीछे हो रही थीं. इसके बाद दक्ष ने कहा कि क्रू मेंबर ने उन्हे तुरंत खाली सीट पर बैठाया और लैंडिंग के बाद इस सीट को चेक करने के लिए रखरखाव कर्मियों को आदेश दिया.
View this post on Instagram
लगा जैसे मिनी हार्ट अटैक आया हो...
दक्ष ने वीडियो शेयर करते हुए यह भी कहा कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं थी लेकिन मैं तो नहीं चाहूंगा कि कोई बीमार शख्स या बुजुर्ग उड़ान भरते हुए ऐसी दिक्कतों का सामना करे. वीडियो में दक्ष के साथ दो यात्री और बैठे दिख रहे हैं जो उस सीट के हिलने की वजह से बुरी तरह से डर गई थे. कुल मिलाकर दक्ष और उनके साथी यात्रियों का अनुभव उड़ान को लेकर खराब रहा.
यह भी पढ़ें: जब थार वाले से भिड़ गया ऑटो ड्राइवर! बीच सड़क जमकर हड़काया, यूजर्स बोले लोहे का जिगर है
यूजर्स ने दी सलाह
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इंडिगो से सफर करोगे तो यही होगा. अलग अलग प्लेटफॉर्म पर लोग वीडियो को शेयर करते हुए ये भी कह रहे हैं कि सीट इतनी भी नहीं हिली थी कि तुम्हें मिनी हार्ट अटैक लग गया. इतना तो गाड़ी गड्ढों में हिल जाती है.
यह भी पढ़ें: ई कानपुर है भैया, यहां लहंगा देखकर वंदेभारत रुक जाती है! खबर जान दीवार पर दे मारेंगे अपना सिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
