कई बार मौत इतनी शांति से आती है कि इसपर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर अचानक मौत से जुड़ी कई वीडियोज़ देखने को मिलती हैं. लेकिन कुछ वीडियोज़ ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई बार तो इन्हें देखने की हिम्मत तक नहीं हो पाती. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स को सफाई करते-करते दुनिया को अलविदा कहना पड़ गया.


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन की सफाई कर रहा था, जो प्लेटफॉर्म पर खड़ी है. वो एक लंबी सी लोहे की रोड में कपड़ा फंसाकर ट्रेन की कोने-कोने से सफाई कर रहा था. हालांकि दो पल के लिए वो यह भूल गया था कि रोड़ की लंबाई इतनी ज्यादा है कि वो ऊपर की हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ सकती है. जैसे ही शख्स ने ट्रेन की सफाई करने के बाद रोड को ऊपर की तरफ किया, वैसे ही रोड हाई वोल्टेज तार से टकरा गई और अचानक करंट लगने की वजह से शख्स के शरीर में ब्लास्ट हो गया. कंरट लगने के बाद शख्स जमकर खाक हो गया और तुरंत जमीन पर गिर पड़ा. 



सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा


यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अभी तक इस बात का मालूम नहीं चल सका है कि यह घटना कहां की है. इस क्लिप को ट्विटर पर @cctvidiots नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि 67 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद सकते में आ गए.


तुर्किये की घटना!


एक यूजर ने कहा, 'काम करने से पहले सेफ्टी एजुकेशन और ट्रेनिंग देना बहुत जरूरी है'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'एक और मेहनती व्यक्ति की मौत हो गई. यह बहुत दुखद क्षण है.' कुछ लोगों ने दावा किया है कि यह घटना तुर्किये के इस्तांबुल की है. 


ये भी पढ़ें: 5 साल की उम्र में 'मां' बन गई थी ये लड़की, बेटे को दिया था जन्म, मगर प्रेग्नेंट कैसे हुई...ये आज भी एक रहस्य