Viral Video: बेटी को बचाने के लिए बंदरों के झुंड से भिड़ा आदमी, देखिए क्या हुआ आगे
Viral Monkey Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक आदमी अपनी बेटी को बंदरों से बचाने के लिए इनके झुंड से लड़ रहा होता है. बंदर भी आदमी को खदेड़ने से पीछे नहीं हटते.
Trending Monkey Atracked Video: आजकल गांव हो या शहर, कोई भी क्षेत्र बंदरों के आतंक से अछूता नहीं है. जहां देखो वहां से खबर आती है कि बंदर ने फलां आदमी पर हमला कर दिया. हाल ही में ताजमहल देखने आने वाले विदेशी पर्यटकों पर भी बंदरों ने हमला कर दिया जिससे कई लोगों के घायल होने की फुटेज भी सामने आई थी. अब एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक आदमी को अकेले बंदरों के झुंड से लड़ते देखा गया है.
वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras, Uttar Pradesh) का बताया जा रहा है जहां बंदर बेकाबू हो जाते हैं और अक्सर इंसानों पर हमला भी बोल देते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो वाकई में हैरान कर देने वाला है.
वीडियो देखिए:
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बढ़ा बंदरों का आतंक. बच्ची को बचाने आए पिता पर ही बोल दिया हमला. वीडियो वायरल...#UPNews @Uppolice #ViralVideo pic.twitter.com/TTNbnKcwnS
— Sonu Sharma (@sonu2media123) September 17, 2022
क्या है पूरी घटना
ये वीडियो एक पत्रकार के घर के बाहर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में आप एक छोटी सी गली देख सकते हैं जिसमें कई घर हैं. गली में ही कुछ निर्माण सामग्री भी रखी दिखाई देती है. इस पत्रकार की बेटी पर बंदरों ने हमला कर दिया और बेटी की चीख-पुकार सुनकर वह बाहर आ जाता है और बेटी को बचाकर घर के अंदर भेज देता है. वायरल वीडियो में जो आगे हुआ उसे देखकर आप दंग रह गए होंगे. वीडियो में आपने देखा कि ये अकेला आदमी बंदरों के झुंड से लड़ता है और उन पर पथराव भी करता है. बंदरों का झुंड आदमी पर लगातार हमला करता नजर आता है. आदमी लगभग आधे घंटे तक इन बंदरों को वहां से भगाने के लिए लड़ता रहा.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: आदमी का बैग खोलकर चोरी करता दिखा एक बंदर, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी
Funny Video: दिन दहाड़े बंदर ने की चिप्स पर डकैती, कुत्ता बना "Partner in Crime"