VIDEO: मजे से सूप पी रहा था शख्स, पूरा पीने के बाद डिब्बे में तैरता नजर आया ये 'जिंदा जानवर', उड़ गए होश
Viral Video: चीन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को अपने खाने में एक ऐसा जानवर तैरता दिखाई दिया, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए.
कुछ लोग खाने के बड़े शौकीन होते हैं. स्वादिष्ट खाना खाने के लिए वह हमेशा लंबी दूरी तय करने के लिए भी तैयार रहते हैं. हालांकि जब उन्हें अपने मन मुताबिक खाना नहीं मिलता तो उनके अंदर बेचैनी होना शुरू हो जाती है और उनका मन खट्टा हो जाता है. अब तक ऐसे कई केस सामने आए हैं, जिनमें लोगों को अपने फेवरेट फूड रेस्टोरेंट के खाने में कोई मरा या जिंदा जानवर पड़ा मिला है. अब ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है, जहां एक शख्स को अपने खाने में एक ऐसा जानवर तैरता दिखाई दिया, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए.
सैम हेवर्ड नाम के शख्स ने एक चीनी रेस्टोरेंट से मशरूम नूडल सूप खरीदा था. वो इसे चाव से खा रहा था कि तभी उसकी नजर सूप में तैरती किसी चीज पर पड़ी. पहले तो उसे लगा कि ये चीज एक बड़ा मशरूम है. हालांकि जब शख्स ने उस चीज को हिलते हुए देखा तो उसके रोंगटे खड़े हो गए. उसने सूप को ध्यान से देखा तो उसने पाया कि यह कोई मशरूम नहीं है. क्योंकि वह चीज मशरूम नूडल सूप में उछल रही थी और उसकी पूछ भी थी.
75% तक खा लिया था नूडल्स
शख्स ने जब तीन-चौथाई तक नूडल सूप खा लिया, तब उसे उसमें जिंदा चूहा दिखाई दिया. यह देखकर वह बुरी तरह से चौंक गया और सोचने लगा कि उसने तो इस मशरूम नूडल सूप का काफी हिस्सा खा लिया है. उसे विश्वास नहीं हो रहा था कि एक ट्रस्टी रेस्टोरेंट ने उसके साथ ऐसा किया है. जिंदा चूहा देखने के बाद शख्स का मन उल्टी जैसा हो गया. वह एकदम से बीमार महसूस करने लगा. इस घटना के बाद शख्स 25 मिनट तक वाशरूम में ही रहा और खुद को मरीज जैसा फील करने लगा.
रेस्टोरेंट ने झाड़ा पल्ला
सैम हेवर्ड ने बताया कि वह बस तुरंत उल्टी करके सब खाया हुआ निकालना चाहता था. क्योंकि उसको घिन लग रही थी. वह जितनी बार भी मशरूम नूडल सूप में मौजूद जिंदा चूहे के बारे में सोचता, उतनी बार बीमार महसूस करने लगता. हेवर्ड ने सूप में मौजूद जिंदा चूहे को दिखाने के लिए वीडियो भी बनाया. उसने वीडियो बनाकर तुंरत रेस्टोरेंट से इसकी शिकायत की, जहां से उसकी प्रेमिका ने सूप ऑर्डर किया था. हालांकि रेस्टोरेंट इस बात से मुकर गया कि यह सूप उसके रेस्टोरेंट से खरीदा गया था. क्योंकि प्रेमिका ने कैश में पेमेंट की थी, इसलिए उसके पास इसकी कोई रसीद भी नहीं थी. रसीद न होने की वजह से सैम रेस्टोरेंट को गलत साबित नहीं कर पाया. हेवर्ड ने यह भी कहा कि वो पिछले 20 सालों से इस रेस्टोरेंट का खाना खा रहे थे.
ये भी पढ़ें: 36 गर्लफ्रेंड, 72 एक्स और 80 दोस्तों के साथ 'जवान' देखेगा ये जबरा फैन, बुक कर लिया पूरा थिएटर