World Record: इंसान के जुनून के आगे कोई भी काम कठिन नहीं होता है. कई बार तो लोग ऐसा काम भी कर जाते हैं, जिससे वर्ल्ड रिकॉर्ड तक बन जाता है. कहीं भी आग लगने की खबर सुनने मात्र से लोग घबरा जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स अपने शरीर पर आग लगाकर ऊंची बिल्डिंग से रस्सी के सहारे नीचे आता है. यह वीडियो काफी खतरनाक है. इस तरह के स्टंट काफी खतरनाक होते हैं. वीडियो में जो शख्स ऐसा कर रहा है, वह एक्सपर्ट की देखरेख में ऐसा करता है.
खुद को आग लगाकर ऊंची बिल्डिंग से कूदा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कोई भी डर सकता है. इस स्टंट को करने वाले शख्स का नाम जोसेफ है. वीडियो में नजर आ रहा है कि यह शख्स ऊंची बिल्डिंग पर खड़ा होकर अपने शरीर पर आग लगा लेता है. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो जाती है. जैसे ही आग की लपटें तेज होती है वैसे ही यह शख्स रस्सी का सहारा लेकर नीचे आने लगाता है. खुद के शरीर में आग लगाकर रस्सी के सहारे इस शख्स ने अब तक की सबसे लंबी दूरी तय की है. जोसेफ ने खुद के शरीर में आग लगाकर अब तक की सबसे ज्यादा दूरी 61.45 मीटर (201.6 फीट) तय की है.
बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि जैसे ही यह शख्स नीचे पहुंचता उसके शरीर पर आग की तेज लपटें होती है. नीचे उतरने के बाद वहां मौजूद सुरक्षा एक्सपर्ट ने उसके शरीर की आग बुझाई. जोसेफ ने ऐसा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. दरअसल यह एक तरह का प्रतिस्पर्धा है जिसमें पूरे शरीर में आग लगाकर तार पर लटकते हुए ज्यादा से ज्यादा दूरी तय करनी होती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने इसे खतरनाक बताया है.
ये भी पढ़ें: कश्मीर में पशु क्रूरता! तेंदुए की पीट-पीटकर कर हत्या करने के बाद लोगों ने मनाया 'जश्न', Video देख गुस्साए यूजर्स