Trending Video: सोशल मीडिया पर तरह तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन आज हम आपको जिस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं उसे देखकर आप न सिर्फ चौंक जाएंगे बल्कि अपनी कुर्सी से खड़े होकर उछल पड़ेंगे इसके बाद भी आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. वायरल वीडियो में एक शख्स खोलते हुए तेल में अपना हाथ ऐसे डाल रहा है जैसे वो खौलता हुआ तेल नहीं बल्कि ठंडा पानी हो यही नहीं इसके बाद जो शख्स ने किया उसे देखकर आप अपने दांतो तले उंगलियां चबा लेंगे.


खौलते हुए तेल से धो लिए हाथ


इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और सनसनी मचा दी है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स कढ़ाई के खौलते हुए तेल में समोसे तल रहा है, इसके बाद शख्स एक कटोरे में खौलता हुआ तेल लेता है और उस तेल से अपने हाथ धो लेता है. वीडियो में शख्स की इस हरकत को देख आप सिहर उठेंगे. इसके बाद जो शख्स करता है वो और भी ज्यादा हैरान कर देने वाला है.


देखें वीडियो






उसी तेल से मुंह भी धोया


गर्म और खोलते हुए तेल में हाथ धोने के बाद शख्स उसी तेल से अपना मुंह भी धोता हुआ दिख रहा है. जी हां, शायद आपको यकीन न आए, लेकिन वायरल वीडियो इस बात की गवाही चीख चीख कर दे रहा है. वीडियो में गर्म तेल से हाथ धोने के बाद शख्स तेल से मुंह भी धो लेता है और इसके बाद बगैर किसी सपोर्ट के अपने नंगे हाथों से गर्म तेल में समोसों को उथल पुथल भी करता है.


इसे तो ओलंपिक में होना चाहिए


वीडियो को @Anurag55582 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देखने के बाद से ही झटके से बाहर नहीं आए हैं. यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस भाई को तो ओलंपिक में होना चाहिए, वहां से पक्का ये गोल्ड मेडल लेकर आएगा. एक और यूजर ने लिखा...इसलिए मैं बाहर की चीजें नहीं खाता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई इंसान ही हो न?


यह भी पढ़ें: ट्रैफिक के बीच बारिश में भीगते हुए भाभी ने लगाए ठुमके, यूपी पुलिस ने उतारा रील का भूत