शख्स ने कार को बना दिया हवाई जहाज, हवा में उड़ाकर धरती पर इस तरह किया लैंड, देखने वाले बजाते रहे तालियां
Car Stunt Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में कार स्लाइडर से नीचे की ओर तेजी से आती दिखती है. इतने में ड्राइवर और स्पीड बढ़ा देता है. इसके बाद कार तेजी से हवा में उड़ती हुई जाती दिखाई देती है.
![शख्स ने कार को बना दिया हवाई जहाज, हवा में उड़ाकर धरती पर इस तरह किया लैंड, देखने वाले बजाते रहे तालियां man fly car in air like an aeroplane people shocked to see the viral video शख्स ने कार को बना दिया हवाई जहाज, हवा में उड़ाकर धरती पर इस तरह किया लैंड, देखने वाले बजाते रहे तालियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/a8490fdd5af85bf9c46efa79e5bc9d421706785886067907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिनमें लोग बहुत से करतब करते हुए दिखाई देते हैं. कुछ लोग खुद से स्टैंड करते हैं, कुछ बाइक के सहारे, तो वहीं कुछ लोग कार के साथ बेहतरीन करतब दिखाते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है वायरल हो रहे इस वीडियो में, एक शख्स वीडियो में कार को हवाई जहाज की तरह हवा में उड़ता है. और बड़े ही शानदार तरीके से जमीन पर लैंड कराता है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
कार को बनाया हवाई जहाज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स कार में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. थोड़ी देर बाद उसकी कार स्लाइडर से नीचे की ओर तेजी से आने लगती है. इतने में वह और स्पीड बढ़ा देता है. इसके बाद कार तेजी से हवा में उड़ती हुई जाती दिखाई देती है. कार हवा में उड़ती हुई ऐसी लगती है जैसे कोई हवाई जहाज उड़ रहा हो. लोग इस कारनामे को देखने के बाद काफी हैरान रह जाते हैं. थोड़ी ही देर बाद कार हवा से नीचे जमीन की ओर आने लगती है. ड्राइवर कार का संतुलन बनाए रखना है. और पूरी सफलता के साथ कार को जमीन पर लैंड कर देता है. सोशल मीडिया पर या वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
WoW pic.twitter.com/AiE9CzidWK
— Figen (@TheFigen_) January 31, 2024
लोग खूब कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहा है इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 4.50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' कार के गजब सस्पेंशन है. जब गिरी तो बिल्कुल सही सलामत थी.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'बहुत जोखिम भरा लेकिन ड्राइवर के लिए अद्भुत अनुभव और देखने में हमेशा मज़ेदार होना चाहिए.' एक और यूजर ने कमेंट किया ' थोड़ी देर के लिए मेरा कलेजा मुंह में आ गया था.'
यह भी पढ़ें: Video: गंगा से निकला मगरमच्छ तो मछुआरे ने मंदिर में किया बंद, लोगों ने देखा तो शुरू कर दी पूजा, लेने लगे सेल्फी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)