Trending GPS News: अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक आदमी की कार के नदी में गिरने से मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब वह अपने जीपीएस के बताए रास्ते को फॉलो कर रहा था. दो बच्चों का पापा दरअसल अपनी बेटी के जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा था जब नेविगेशन ने उसे एक पुल पर जाने का रास्ता सुझाया जो कई सालों से टूटा पड़ा था. वहीं हुए दर्दनाक हादसे से इस शख्स की मौत हो गई.


क्या है पूरी घटना


ये घटना 30 सितंबर को उत्तरी कैरोलिना के हिकॉरी शहर में हुई थी जब 47 साल के फिल पैक्ससन अपनी बेटी का 9वां जन्मदिन मनाने के बाद घर वापस जा रहे थे. वह उस रात एक जीपीएस से डायरेक्शन ले रहे थे जो उनको कई सालों से ध्वस्त पड़े एक पुल की ओर निर्देशित कर देता है जहां जाने पर पुल से नीचे नदी में गिर जाने से इस शख्स की मौत हो जाती है.


दुर्घटना के बाद नॉर्थ कैरोलिना हाईवे पेट्रोल मौके पर पहुंचा और 1 अक्टूबर की सुबह एक नाले में मिस्टर पैक्सन की गाड़ी को बरामद किया. कार पुल से गिर गई थी और आंशिक रूप से पानी में डूब गई थी. वहां के प्रशासन ने कहा कि पहले पुल के बारे में ड्राइवरों को चेतावनी देने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए थे, लेकिन उन्हें वहां से किसी ने हटा दिया था. अगर ये बैरिकेड्स वहां मौजूद होता तो ये हादसा टाला जा सकता था.


आंख बंद करके न करें GPS पर भरोसा


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर आपको ये अगाह करने के लिए काफी है कि कभी भी जीपीएस पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. नेविगेशन सिस्टम (Navigation System) द्वारा सुझाए गए किसी भी अनजान रास्ते पर चलने से पहले जांच परख कर लेना चाहिए तभी आगे बढ़ना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


गगनचुंबी इमारत पर शख्स ने की कूद-फांद, किसी फिल्मी सीन की तरह है ये खतरनाक Video


कोतवाल चोर है..! सोते हुए आदमी का मोबाइल चुराते सिपाही का Video वायरल