ये दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. यहां ऐसे-ऐसे रहस्य भी हैं जिन पर भरोसा नहीं होता. रहस्यों की तलाश में लगभग हर देश में कई टीमें लगी रहती हैं. कई रहस्य खुद सामने आ जाते हैं, तो कुछ लाख तलाशने पर भी नहीं मिलते. रहस्यों और आश्चर्य से जुड़ी एक ऐसी ही खबर गूगल मैप से निकलकर आई है. यहां एक यूजर ने गूगल मैप की मदद से 4000 साल पुराना शहर ढूंढ निकाला. इसके बारे में शायद आपको भरोसा न हो रहा हो, लेकिन यह सच है. आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला.


फोटो भी की शेयर


रिपोर्ट के मुताबिक, एक यूजर गूगल मैप पर कोई जगह तलाश रहा था. जगह ढूंढते-ढूंढते उसे एक ऐसा पुराना शहर मिल गया जिसे अब से करीब 4 हजार साल पुराना बताया जा रहा है. यह शहर उसे इराक के ऐतिहासिक जगह उर में मिला. वैसे तो यह पुराना शहर रेत में दबा हुआ है, लेकिन इसकी कुछ इमारतें रेत के नीचे से झांकती हुई नजर आती हैं. इसे दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता वाले शहरों में से एक होने का दावा भी किया गया है. दरअसल, धरती की सबसे पुरानी सभ्यताओं को 5 हजार साल तक पुरानी माना गया है. इस शहर को खोजकर इसकी फोटो u/mystery_unrolles नाम के यूज़र ने Reddit पर शेयर की है. यूजर ने कैप्शन में लिखा कि यह उर या उरु शहर है. आज से 4 हजार साल पहले इस शहर में करीब 65 हजार लोग रहते थे.


शहर का है ऐतिहासिक महत्व


विशेषज्ञों के मुताबिक दक्षिणी मेसोपोटामिया के इस ऐतिहासिक शहर को अब दक्षिणी इराक कहते हैं. पहले ये यूफ्रेट्स नदी के पास बसा था. उर शहर का ज़िक्र बाइबल में भी हुआ है. हैरानी की बात ये है कि इतनी ऐतिहासिक जगह को को यूं ही छोड़ दिया गया है.


ये भी पढ़ें


जूम और गूगल मीट जैसा फीचर लाने की तैयारी कर रहा व्हाट्सऐप, जानिए क्या होगा यूजर्स को फायदा


लॉन्च से पहले ही कंपनी ने टीज किया Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन, जानिए क्या मिलने वाले हैं फीचर्स