118 साल पुराने घर में मिला रहस्यमयी पुराना बक्सा, इतना अलग की फोटो वायरल हो गई
शख्स के 118 साल पुराने घर में एक रहस्यमयी काला बक्सा मिला है, इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए शख्स ने इसकी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
घर की मरम्मत करते वक्त कई बार ऐसी चीजें निकल जाती है जिन्हें देखकर आपको हैरानी हो जाती है. ये चीजें या तो पुरानी होती है या फिर कई सालों से घर के किसी कोने में दबी हुई होती है जो सफाई करते वक्त आपको कई बार दिख जाती है. ऐसा ही एक वाक्या एक शख्स के साथ हुआ जब उसे अपने पुराने घर की सफाई करते हुए एक रहस्यमयी काला बक्सा मिला जो उस घर में कई सालों से बंद था. इसका रहस्य सुलझाने के लिए शक्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर.
कई दशकों पुराना बताया जा रहा है बक्सा
शख्स को अपने घर में ईंटो के ढ़ेर के नीचे मिला यह काला बक्सा कई दशको पुराना बताया जा रहा है. जिस घर में यह काला बक्सा मिला है वह घर भी 1906 में बना था. बक्से को लेकर लोग दावा कर रहे हैं कि यह एक बिजली का ट्रांसफार्मर हो सकता है. शख्स ने बताया कि इस बक्से से कुछ बिजली के तार भी जुड़े हुए मिले हैं और यह तकरीबन 5 इंच लंबा है. इस बक्से के रहस्य को सुलझाने के लिए शख्स ने रेडिट नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बक्से की तस्वीरें साझा की हैं.
बक्से के ऊपर लिखी हुई है कुछ संख्याएं
इस काले रंग के बक्से पर एक हैंडल है और सामने अर्धगोलाकार के 6 धातु के घेरे बने हुए हैं. खोजकर्ता का कहना है कि इस पर 0, 4, 6, 8, 10 की संख्याएं लिखी हुई हैं. इस बक्से तक पहुंचना खोजकर्ताओं के लिए बेहद मुश्किल था.शख्स ने बताया कि यह मेरे घर के बिल्कुल नीचे दबा हुआ था. इसे लेने के लिए मुझे सैनिक की तरह रेंग कर नीचे जाना पड़ा.
यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं
कई यूजर्स इस विचित्र बक्से की गुत्थी सुलझाने में कामयाब रहे, इसकी पहचान एक बहुत पुराने विधुत ट्रांसफार्मर के रूप में की गई है. एक यूजर ने कहा कि." एक यूजर ने इसके विषय में कहा, 'यह एक चयन योग्य ट्रांसफार्मर है जो 0,4,6,8,10, या 12 वोल्ट उत्पन्न करता है. यह वर्तमान में 12 पर सेट है, जो अधिकांश डोरबेल के लिए सामान्य है". एक और अन्य यूजर ने लिखा, यह खिलौने, पंखे, और लाईट जैसी चीजें चलाने में काम आता है.
लोग इस बक्से जैसे अन्य बक्से की एक तस्वीर ढूंढने में सफल रहे, जिसे खिलौने वाली ट्रेन के साथ इस्तेमाल किया जाता था. इसे शिकागो की 100 साल पुरानी कंपनी जेफरसन इलेक्ट्रिक के लिटिल जेफ टॉय ट्रांसफार्मर के रूप में पहचाना गया है.
यह भी पढ़ें: 'मौत आ जाए पर यह कचरा नहीं खाऊंगा..' शख्स ने पाव में भर दी आइसक्रीम तो लोगों को दिमाग घूमा, देखें वीडियो