जब लोग किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं. तो अक्सर वहाँ वह वेटर को टिप देकर जाते हैं. लेकिन कभी कभार कोई शख़्स इस तरह की टिप दे जाता है. जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाते हैं. यूएस के मिसिगन के एक रेस्टोरेंट से ऐसा ही वाक़या सामने आया है. जहां वएक शख़्स ने टिप के तौर पर इतनी पैसे दिये हैं कि जानकर लोग हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया पर पूरा मामला खूब वायरल हो रहा है.
शख़्स ने टिप में दिये 8.3 लाख
अमेरिका के मिसिगन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख़्स एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था. जहां उसने 32 डॉलर का खाना खाया. जब शख़्स को बिल थमाया गया. तो उसने 32 डॉलर यानी 2700 रुपये का पेमेंट तो किया. लेकिन इसके साथ ही उसने टिप के तौर पर 10 हज़ार डॉलर भी दिए. यानी लगभग 8.3 लाख रुपए. शख़्स से जब इस बारे में दोबारा क्रॉस चेक किया गया कि कहीं उसने गलती से तो अमाउंट ज़्यादा तो नहीं लिख दिया. इस बारे में शख़्स ने बताया कि वह अपने दोस्त के फ्यूनरल में आया था. उसी की याद में उसने ये टिप दी. मैनेजर ने बताया कि रेस्टोरेंट के सभी वेटर्स में ये टिप बांट दी जाएगी.
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियायें
वायरल हो रहे इस मामले पर लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रही. इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @masonjarcafe_ नाम के अकाउंट से शेयर किया है. जिस पर लोगों की खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'अगर मैं आप सभी की जगह होता तो मैं व्यवसाय बंद कर देता...' एक और यूजर ने लिखा है 'ग्राहक का नाम मार्क? शायद व्हर्लपूल में कोई बड़े पद पर है?' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'यह इस जगह से अद्भुत प्रेम है.'
यह भी पढ़ें: Video: शादी के दौरान दुल्हन छू रही थी दूल्हे के पैर, तभी दूल्हे ने किया कुछ ऐसा देखकर सभी रह गए हैरान, Video वायरल