Trending News: 2024 गुजर गया, लोगों ने 2025 का स्वागत भी कर लिया और इसी के साथ नए साल के स्वागत का शोर भी थम गया, लेकिन इसके इफेक्ट और लोगों की हरकतें अब सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है, जहां लोगों ने नए साल पर बिरयानी, पुलाव, बीयर और दूसरी चीजें ऑर्डर की, तो वहीं एक शख्स ने स्विगी को गर्लफ्रेंड का ऑर्डर दे डाला, जिसके बाद स्विगी ने शख्स को धांसू जवाब दे डाला जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. स्विगी से की गई ये गुजारिश अब लोगों को खूब हंसा रही है, क्योंकि खाने का ऑर्डर लेने वाली स्विगी को गर्लफ्रेंड का भी ऑर्डर कोई देगा, ये तो खुद कंपनी ने भी नहीं सोचा होगा.
शख्स ने स्विगी से ऑर्डर की गर्लफ्रेंड
2025 का स्वागत करते हुए शख्स ने शायद अपने 2024 के सूखे को मिटाने की पुरजोर कोशिश की, और स्विगी से ऑर्डर कर डाली गर्लफ्रेंड. 2025 के आगाज में होश खो बैठे शख्स ने स्विगी को एक एक्स पोस्ट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए. शख्स ने कंपनी से एक गर्लफ्रेंड भेजने की गुजारिश की. हालांकि यह ट्वीट मजाकिया अंदाज में किया गया था, जिसके बाद स्विगी ने भी इसका जवाब बड़े मजेदार अंदाज में दिया.
स्विगी ने दिया मुंहतोड़ जवाब!
शख्स ने जैसे ही ट्वीट कर स्विगी से गर्लफ्रेंड की डिमांड की वैसे ही स्विगी ने भी शख्स को जवाब देने में जरा भी देर नहीं लगाई. ब्रांड ने जवाब देते हुए लिखा.....इस तरह की कोई भी चीज यहां नहीं मिलती, हां नाइट फीस हटा दी है, आप चाहें तो एक लॉलीपॉप ऑर्डर कर सकते हैं. कंपनी ने यह जवाब गुस्से वाली इमोजी के साथ किया था, लेकिन माहौल को हलका बनाए रखने के लिए कंपनी ने शख्स को लॉलीपॉप ऑर्डर करने का सुझाव दे डाला.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट के मैदान में कूद पड़े जिसके बाद एक यूजर ने लिखा.....भाई गर्लफ्रेंड नहीं है, तू लॉलीपॉप चूसकर काम चला. एक और यूजर ने लिखा.....डैमेज हेज बीन डन. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....स्विगी के जवाब के बाद ये शख्स आइंदा कभी किसी से ऑर्डर नहीं करेगा. कुछ यूजर्स ने इसे छिछोरपन भी करार दिया.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब