Trending News: खाते में गलती से आए 1 करोड़ रुपये से शख्स ने खरीदी गाड़ी और ज्वेलरी, अब जाना पड़ा जेल
Viral News: लखनऊ में टेक्निकल इश्यू के कारण एक पेट्रोल पंप कर्मी के बैंक खाते में 1 करोड़ रुपये आने का मामला सामने आया हैं. व्यक्ति ने महज 5 दिनों में 76 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं.
Uttar Pradesh News in Hindi: बैंक का सर्वर डाउन, टेक्निकल फॉल्ट या गलत खाता संख्या भरने के कारण किसी और को पेमेंट होने जैसी खबरें तो आए दिन सुनने को मिलती रहती है. जिसमें बैंक की मदद से डिफॉल्टर के खाते से पैसे वापस आ जाते हैं. लेकिन लखनऊ में बैंक के टेक्निकल फॉल्ट की घटना ने बैंककर्मियों सहित आम लोगों को चौंका दिया है. दरअसल, टेक्निकल इश्यू के कारण एक व्यक्ति के खाते में बैंक के खाते से 1 करोड़ रुपये पहुंच गए. व्यक्ति ने इस घटना को रिपोर्ट करने की बजाए उन पैसों का इस्तेमाल कर लिया. शख्स ने लगभग 76 लाख रुपये खर्च किए लेकिन उसके बाद जो हुआ उससे सबको सबक लेना चाहिए.
शख्स ने ली महंगी गाड़ी और ज्वेलरी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में बैंक के टेक्निकल फॉल्ट (Technical Fault) की घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस घटना की शुरुआत 17 दिसंबर को होती जब लखनऊ के एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाला युवक (Petrol Pump Worker) करन शर्मा अपने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पहुंचता है. व्यक्ति के खाते में पहले तो सिर्फ 1983 रुपये होते हैं. लेकिन खरीदारी के वक्त उसे पता चलता है कि उसके खाते में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मौजूद है. इतना पैसा देखकर वह पानी की तरह पैसा बहाता है. महज 5 दिनों में वह 15.71 लाख रुपये की एसयूवी, 22.47 लाख रुपये की ज्वेलरी, 5 लाख रुपये के मोबाइल फोन और डेढ़ लाख रुपये की बाइक खरीद लेता है. कुल मिलाकर करन 5 दिनों में 76.2 लाख रुपये की राशि को खर्च कर देता है.
बैंक सर्वर से लिंक हुआ शख्स का कार्ड
इतनी बड़ी ट्रांजेक्शन होने की जानकारी जब बैंक कर्मियों (Bank Employee) को लगी तो उन्होंने करन को बैंक बुलाया लेकिन वह नहीं पहुंचा. जानकारी के मुताबिक करन का डेबिट कार्ट (Debit Card) किसी तकनीकी दिक्कत के कारण बैंक सर्वर (Bank server) से लिंक हो गया. जिससे कारण बैंक के खाते से पैसों का ट्रांजेक्शन होता रहा. बैंक मैनेजर नेहा गुप्ता को जब पूरी घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने करन से बात करने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं आया. ऐसे में उन्होंने 24 दिसंबर को थाने में बैंक से 76 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 26 दिसंबर को करन और उसकी पत्नी अनीता को गिरफ्तार कर लिया. वहीं 27 दिसंबर को उन्हें जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: Trending News: किस्मत हो तो ऐसी! लॉटरी वेंडिंग मशीन का गलती से दब गया बटन, लगा 37 लाख का इनाम
डेबिट कार्ड से इतनी बड़ी रकम निकलने की जांच है जारी
बंथरा पुलिस थाने के एसएचओ अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से बैंक के अधिकारियों को यह पता लगाने के लिए कहा गया है कि कहीं कोई बैंक का कर्मचारी तो इस धोखाधड़ी में शामिल नहीं है. साथ ही पुलिस डेबिट कार्ड से इतनी बड़ी रकम कैसे निकल सकती है, उसकी जांच में भी जुटी हुई है.