Live Video: दवा की दुकान पर ORS लेते-लेते आया हार्टअटैक, सिर्फ 2-3 मिनट में हो गई मौत
Shocking Video: वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में आप देखेंगे कि कैसे मेडिकल शॉप पर ओआरएस लेने आए शख्स को खड़े-खड़े हार्ट अटैक आता है और उसकी मौत हो जाती है. घटना फरीदाबाद की है.
![Live Video: दवा की दुकान पर ORS लेते-लेते आया हार्टअटैक, सिर्फ 2-3 मिनट में हो गई मौत Man gets heart attack and dies in Faridabad Medical store Live Viral Video Live Video: दवा की दुकान पर ORS लेते-लेते आया हार्टअटैक, सिर्फ 2-3 मिनट में हो गई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/f983a98475c5182204e31edd49e4d8c31672927314134452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Heart Attack Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें आप लाइव देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो जाती है. दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद की ये घटना, वहीं मेडिकल शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जो लोगों के होश उड़ा रही है.
वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज फरीदाबाद के 33 फूटा रोड का है. यहां की एक मेडिकल शॉप पर एक 23 साल का युवक ओआरएस (ORS) लेने गया था, जहां कुछ ही देर बाद उसे हार्ट अटैक आ जाता है और सिर्फ 2-3 मिनट में ही उसकी मौत हो जाती है. हार्ट अटैक आने से पहले युवक को अपने सीने पर हाथ लगाते हुए भी देखा जा सकता है, जबकि अटैक पड़ने से पहले वो बिल्कुल ठीक-ठाक खड़ा हुआ मेडिकल स्टोर में दिखाई देता है. मौत का ऐसा लाइव वीडियो जिस किसी ने भी देखा उसकी रूह कांप गई.
वीडियो देखिए:
मौत की लाईव वीडियो सीसीटीवी में कैद फरीदाबाद में मेडिकल स्टोर पर ORS लेने गए युवक ने तोड़ा दम @police_haryana @FBDPolice pic.twitter.com/0YSlLXm4fX
— Tricity Today (@tricitytoday) January 5, 2023
मौत का लाइव वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक 23 साल के इस युवक का नाम संजय था, हो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा जनपद का रहने वाला था. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मेडिकल स्टोर पर जब वो दवाई ले रहा था तो अचानक थोड़ी देर बाद वह नीचे गिर गया और उसे नीचे गिरता देख स्टोर पर मौजूद शख्स भी घबरा जाता है और दौड़ के उसके पास जाता है. यह पूरी घटना इसी मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया कर आग की तरह वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें:
रामायण के "श्री राम" से मिलकर रोने लगे स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)