Job In Google: ओम शांति ओम (Om Shanti Om) फिल्म का एक फेमस डायलॉग तो आपने सुना ही होगा- 'अगर पूरी शिद्दत से किसी चीज़ को चाहो तो सारी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है.' ऐसा ही कुछ अमेरिका (America) के एक शख्स के साथ हुआ. इस शख्स ने गूगल (Google) में नौकरी के लिए 39 बार आवेदन किया और हर बार रिजेक्ट हुआ, लेकिन अब 40वीं बार आवेदन करने पर उसे नौकरी मिल ही गई.


टायलर कोहेन (Tyler Cohen) ने टेक जाइंट के लिए एक या दो बार नहीं, बल्कि 39 बार आवेदन किया और अंतिम 19 जुलाई को जब उन्हें नौकरी मिली तो उन्होंने अपने सभी ई-मेल्स का स्क्रीनशॉट गूगल के साथ साझा किया है. बता दें कि कोहेन सैन फ़्रांसिस्को (San Francisco) में रहते हैं. 



वायरल हुआ पोस्ट


टायलर कोहेन (Tyler Cohen) ने नौकरी लगने की जानकारी एक संक्षिप्त लिंक्डइन पोस्ट (Linkedin Post) में दी. यह पोस्ट अब वायरल हो रहा है. पोस्ट में उन्होंने कहा, 'दृढ़ता और पागलपन के बीच एक महीन रेखा है. मैं अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि मेरे पास कौन सा है. 39 अस्वीकृति, 1 स्वीकृति.'


यूजर्स ने दिए रिएक्शन


सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स टायरल कोहेन की इस उपलब्धि से प्रभावित हैं और उन्होंने कई बधाई संदेश पोस्ट किए हैं. कुछ यूजर्स ने अपने अनुभव भी बताए. एक यूजर ने कहा, 'जब तक मैं अंत में एक स्थिति में नहीं आया, तब तक मेरा अमेज़ॉन से 120+ रिजेक्शन था.' एक अन्य ने कहा, 'मैं 83 आवेदनों दे चुका हूं, 52 अस्वीकरण, और 1 फिर से (अंतिम दौर) सुनने के लिए इंतजार कर रहा हूं.'


ये भी पढ़ें- Trending: डिजिटल आर्ट के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आपने देखा क्या?


ये भी पढ़ें- Watch: लद्दाख में तेज बहाव को क्रॉस कर रहे बाइक चालक का अचानक बिगड़ा बैलेंस, बाल-बाल बची जान