कक्षा 12वीं में थे 75%... मकान मालिक ने कहा 90 परसेंट से कम वालों को नहीं देता रेंट पर कमरा
Shocking News: सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हैं. जिससे पता चल रहा है कि बैंगलौर में एक मकान मालिक ने 12वीं में 90 परसेंट से कम आने पर कमरा किराए पर देने से मना कर दिया.
Shocking News: बेरोजगारी के इस दौरा में हमारे देश के बड़े शहरों और मेट्रो सिटी में एक युवा के लिए नौकरी की तलाश कर पाना आसान हो सकता है, लेकिन रहने के लिए एक कमरे की व्यवस्था कर पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. अक्सर बैचलर्स को बड़े शहरों में मकान तलाशने में काफी मेहनत करनी पड़ती है. ज्यादातर मामलों में मकान मालिक अपना घर किसी फैमिली वाले की तलाश में रहते हैं. वहीं बैचलर्स को मकान मिलने से पहले भी कई शर्तों को पूरा करना पड़ता है.
फिलहाल एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में अपनी पोस्ट में व्हाट्सएप चैट का कुछ अंश शेयर किया है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं. दरअसल आपने यह बात जरूर सुनी होगी कि बैंगलोर में मकान किराए पर लेने से आईआईटी में प्रवेश पाना आसान है. ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर सामने आई व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट में नजर आ रही है. जिसे देख यह पता चल रहा है कि मेट्रो शहरों में फ्लैट किराए पर लेना कितना मुश्किल है.
"Marks don't decide your future, but it definitely decides whether you get a flat in banglore or not" pic.twitter.com/L0a9Sjms6d
— Shubh (@kadaipaneeeer) April 27, 2023
किराए के घर के लिए लाखों जतन
ट्विटर पर शुभ नाम के एक यूजर ने अपने चचेरे भाई और एक ब्रोकर की बीच की व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इससे पता चल रहा है कि ब्रोकर ने पहले योगेश से उसके डॉक्यूमेंट की कॉपी लेकर मकान मालिक को दिखाए. जिसमें लिंक्डइन, ट्विटर प्रोफाइल, कंपनी का जॉइनिंग लेटर और आधार और पैन कार्ड के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट शामिल थे. जिसके बाद कुछ ऐसा कहा जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है.
नंबर कम होने पर नहीं मिला घर
दरअसल व्हाट्सएप चैट में देखा जा सकता है कि ब्रोकर ने योगेश को बताया कि मकान मालिक ने उसे अपना घर किराए पर देने से मना कर दिया है, जिसका मुख्य कारण योगेश को उसके 12वीं कक्षा में 75% अंक पाना है. ब्रोकर का कहना है कि मकान मालिक कम से कम 90% की उम्मीद कर रहा है. फिलहाल स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शुभ ने लिखा 'मार्क्स आपका भविष्य तय नहीं करते हैं, लेकिन यह जरूर तय करते हैं कि आपको बंगलौर में फ्लैट मिलेगा या नहीं.'
यह भी पढ़ेंः दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर लेते समय हुआ हादसा, छत की दीवार टूटते ही मातम में बदला खुशी का माहौल