आजकल लोगों में मानसिक तनाव की समस्या बहुत आम हो गई है. कई लोग समझदारी के साथ इस तनाव से बाहर निकल जाते हैं. जबकि कुछ लोगों को इससे बाहर निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हर किसी को अलग-अलग कारण से मानसिक तनाव होता है. अब ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स ने दावा किया है कि उसको अपनी पत्नी की सी-सेक्शन डिलीवरी देखकर गंभीर मानसिक बीमारी हो गई है. शख्स ने इसके लिए अस्पताल पर मुकदमा भी दायर किया है और पत्नी की डिलीवरी देखने की इजाजत देने के लिए 72 लाख रुपये का हर्जाना भरने को कहा है. 


शख्स का नाम अनिल कोप्पुला है. अनिल की पत्नी ने जनवरी 2018 में एक बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे के जन्म के 5 साल बाद अनिल ने अस्पताल पर आरोप लगाया है. उसने कहा कि रॉयल विमन हॉस्पिटल ने उसे पत्नी की सी-सेक्शन डिलीवरी देखने की इजाजत दी, जो सही नहीं था. ऐसा करके उन्होंने अपने कर्तव्य का उल्लंघन किया है. डिलीवरी देखने के बाद उसके दिमाग को आघात पहुंचा. उसको मानसिक तनाव हो गया. शख्स ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि मानसिक तनाव के कारण उसकी शादी भी टूट गई. 


हॉस्पिटल ने आरोप को किया खारिज


शख्स ने कहा डिलीवरी के दौरान उसने अपनी पत्नी के आंतरिक अंगों को देखा. सिर्फ इतना ही नहीं, शरीर से खूब सारा खून भी निकलते देखा. इसे देखने के बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ना शुरू हो गई. हालांकि हॉस्पिटल ने इस आरोप से साफ इनकार किया कि उसने कर्तव्य का उल्लंघन किया. इस मुद्दे पर जज ने अपना फैसला सुनाया और अनिल का पक्ष लेने से साफ इनकार कर दिया. कुल मिलाकर ये मुकदमा खारिज हो गया. 


जज ने सुनाया ये फैसला


इसके बाद शख्स की जांच की गई, जिसमें सामने आया कि उसको ज्यादा मानसिक तनाव नहीं हुआ है. हालांकि कोप्पुला ने इस बात पर असहमति जाहिर की. जज ने अपने फैसले में कहा कि कोप्पुला को कोई हर्जाना नहीं मिलेगा. क्योंकि उसे कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है और जिस बीमारी के आधार पर उसने ये मुकदमा दायर किया है और हर्जाने की मांग की है, वह गंभीर बीमारी नहीं है. 


ये भी पढ़ें: बच्ची के बालों में रेंगते दिखे लाखों जूं, लीखों से भरा नजर आया पूरा सिर, VIDEO देख उड़ जाएंगे आपके होश